होम

प्रशासन गाँव के संग अभियान सेवना में बालिकाओं को कि वितरित साइकिल

प्रशासन गाँव के संग अभियान सेवना में बालिकाओं को कि वितरित साइकिल

अर्पित जोशी रिपोर्ट

शिविर में छोटी छोटी बालिकाओं का मनाया जन्मदिवस

दलोट पंचायत समिति कि ग्राम पंचायत सेवना मे बुधवार को प्रशासन गांव के संग आयोजन शिविर प्रभारी एसडीएम सीमा खेतान की अध्यक्षता एवं प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा,दलोट प्रधान श्यामा बाई मीणा,उपप्रधान ब्रजेन्द्र सिंह चूंडावत,अरनोद प्रधान समरथ मीणा के मुख्य अतिथि मे आयोजित हुआ । इस दौरान शिविर में आवासीय पट्टे 69,खाता विभाजन 36,खाता शुद्धिकरण 57,निस्तारण 2,जन्म प्रमाण पत्र 123,म्रत्यु प्रमाण पत्र 2,शौचालय स्वीकृत 38,पालनहार 7,प्रमाण पत्र स्वीकृत 156 जारी किए गए। विधायक रामलाल मीणा ने विद्यालय में बालिकाओं को 126 साईकिल वितरित और सहकारी विभाग से 4 लाख 8 हजार का नवीन ऋण स्वीकृत कर लाभार्थियों को चेक बाटे गए । विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि गांव के लोगों की तकलीफों को दूर करने और उन्हें विकास के लिए सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए पूरा प्रशासन ग्रामीणों के द्वार है, प्रशासनिक और विभागीय अधिकारीगण और कार्मिक ग्रामीणों के बीच पहुंच रहे हैं। लम्बे समय बाद आयोजित हो रहे इन शिविरों को आशातीत सफल बनाने के लिए पूरी संवेदनशीलता और जन कल्याण की भावना से काम करते हुए ग्रामीणों को राहत प्रदान करें, उनका विश्वास जीतें और शिविरों को उपलब्धियों के लिहाज से यादगार बनाएं। ग्रामीणों की समस्याओं के निर्णायक समाधान में कहीं कोई विलम्ब नहीं किया जाए और राहत मिले । इस दौरान एडीएम सीमा खेतान,नायब तहसीलदार अजय सिंह मीणा,विकास अधिकारी लक्ष्मीलाल यादव,ग्राम विकास अधिकारी सेवना हरलाल मीणा,एईयन ,विद्युत ,जलदाय, महिला व बाल विकास, कृषि अधिकारी, पंचायत राज, समाज कल्याण विभाग सहित संबंधित विभाग के कई अधिकारी व, सरपंच रामी बाई मीणा आदी मौजूद रहे। शिविर मे ग्रामीणों ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,द्वियांक रजिस्ट्रेशन,श्रमिक कार्ड, पालनहार आहार व बच्चों को कुपोषण के टीके उपलब्ध करवाए । शिविर में मौजूद उच्च अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिलावाने के लिए दिशा निर्देश दिए । शिविर में ईकाई अध्यक्ष शांतिलाल मीणा, उपाध्यक्ष भीमराज,सचिव शंकरलाल,जनपद सदस्य अनिल मीणा,सरपंच प्रतिनिधि चुन्नीलाल मीणा,लक्ष्मीनारायण पाटीदार,अनिल शर्मा,शंकरलाल डिंडोर,बालू नरेगा,जगदीश काका,ईश्वर मीणा, बहादुर मीणा,सोहन गणावा,किशोर मीणा,रामचन्द्र मीणा, कालूराम मीणा, रमेशचंद मीणा, शंभूलाल मीणा, नाथूलाल मीणा, गोविंद मीणा, पूनमचंद मीणा आदि मौजूद रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button