प्रशासन गाँव के संग शिविर 2021का आयोजन ग्राम पंचायत झांसड़ी पंचायत समिति प्रतापगढ़ में आयोजित

प्रशासन गाँव के संग शिविर 2021का आयोजन ग्राम पंचायत झांसड़ी पंचायत समिति प्रतापगढ़ में आयोजित
प्रशासन गाँव के संग शिविर 2021का आयोजन ग्राम पंचायत झांसड़ी पंचायत समिति प्रतापगढ़ में विधायक रामलाल मीणा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल सवर्णकार,एसडीएम योगेश सिंग देवल , तहसीलदार सुंदरलाल मीणा,प्रतापगढ़ विकास अधिकारी पवन तलाईच की उपस्थिति में आयोजित हुआl
कार्यक्रम में जिला सचिव अशोक कुमावत,ब्लॉक प्रवक्ता अजित टांक,सरपंच शिवकन्या मीणा,उपसरपंच शंभुसिंह ,सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल मीणा, इकाई अध्यक्ष जहवारलाल कुमावत,युवा नेता बालकिशन कुमावत,युवा नेता गोपाल कुमावत,यूवा नेता लक्ष्मण सिंह, युवा नेता अनिल मिणा,पप्पू कुमावत,कवरलाल कुमावत,पार्षद नगर परिषद नितिन जैन,जिला परिषद सदस्य लच्छीराम मीणा व वार्डपंच ग्रामीण अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेl विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग शिविर में नामांतरण, पट्टे वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि कार्य हो रहे हैं। कई वर्षों से अटके हुए नियमन, आवंटन, खातेदारी, बिलानाम भूमि के काम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वयं प्रशासन गांवों व शहर के संग अभियानो की मॉनीटरिंग कर रहे हैं, विभाग के मंत्री और प्रभारी मंत्री भी मॉनीटरिंग कर रहे हैं। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सरकार द्वारा हर व्यक्ति को पाँच लाख तक का निशुल्क उपचार कर शत प्रतिशत लोगों का बीमा कर रही है,ताकि कोई भी परिवार बीमारियों का इलाज में आर्थिक रूप से परेशान ना हो,सरकार द्वारा कही कल्याणकारी योजनाएं चालू की गई है,जिसके तहत आमजन को इनका अधिक से अधिक फायदा मिले इसलिए प्रशासन गांव के संग अभियान आयोजित किए जा रहे हैंl बिजली से संबंधित समस्याओं को तीन दिवसीय में त्वरित निस्तारण करने के लिए दिए निर्देश व राउमा विद्यालय की चार दिवारी निर्माण की घोषणा की एवं कार्य जल्द से जल्द चालू कराने को दिए निर्देशl इस दौरान निम्न प्रमाण पत्र वितरित किएl गांव के संग शिविर में लोगों को हाथों-हाथ जारी की के सहायता शिविर में पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग ने अन्तर्गत नियम 157 (1) में 192पट्टे बनाये जाकर लोगो को लाभान्वित किया गया। आबादी विस्तार एवं राजकीय परियोजनार्थ हेतु 12प्रस्ताव आवंटित किए,ग्रामीण आवास योजना अन्तर्गत 48स्वीकृतियां जारी कर लोगों को लाभान्वित किया गया, मनरेगा के 20 जॉबकार्ड बनाये जाकर लोगों को लाभान्वित किया गया। पट्टा नवीनीकरण के 05प्रकरण निस्तारीत किया,आंगनवाड़ी केन्द्र पर 05आदर्श शौचालय की स्वीकृति, राजस्व विभाग ने 12 प्रस्ताव आवंटित किए,120खातों का शुद्धीकरण,170 नामांतरण किए गए,03भूमि बंटवारे का निस्तारण किया व सीमाज्ञान06,ग्राम पंचायत के द्वारा जन्म-528, मृत्यु-05एवं विवाह पंजियन- 07,पालनहार -02प्रमाणपत्र जारी कर लोगों को लाभान्वित किया गया।