प्रतापगढ़

प्रशासन गाँव के संग शिविर 2021का आयोजन ग्राम पंचायत लुपड़ी पंचायत समिति अरनोद में आयोजित

प्रशासन गाँव के संग शिविर 2021का आयोजन ग्राम पंचायत लुपड़ी पंचायत समिति अरनोद में आयोजित

विधायक रामलाल मीणा, एसडीएम सीमा खेतान,तहसीलदार अजयसिंह मीणा,विकास अधिकारी सम्पत खटीक की उपस्थिति में आयोजित हुआl कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष अरुण सिंह , ब्लॉक महामंत्री हरिओम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अशोक भावसार, जिला महासचिव मोहन डांगी, सरपंच जगदीश जी मीणा, पंचायत समिति सदस्य केसरीमल मीणा, मोवाई सरपंच वर्दीचन्द , उप सरपंच रमेश मीणा, वार्ड पंच शिवलाल, सेवादल अध्यक्ष अनिल निनामा, ईकाई सचिव राधेश्याम , कार्यकर्ता बद्रीलाल डांगी, मुकेश डांगी, नारायण डांगी, बाबू रैदास, विक्रम मीणा बड़वास, मोहन मीणा,नारायण मीणा, मोहन गायरी,व वार्डपंच ग्रामीण एवंअधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेl

विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए कहा, एवं जनता के सारे कार्य शिविर में ही करने के लिए दिए निर्देशl ताकि जनता को ऑफिसो के चकर नहीं लगाने पड़े,बिजली से संबंधित समस्याओं को तीन दिवसीय में त्वरित निस्तारण करने के लिए दिए निर्देश व पानी से संबंधित समस्याएं जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर घर नल कनेक्शन योजना से शीघ्र समाधान होगा, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सरकार द्वारा हर व्यक्ति को पाँच लाख तक का निशुल्क उपचार कर शत प्रतिशत लोगों का बीमा कर रही है,ताकि कोई भी परिवार बीमारियों का इलाज में आर्थिक रूप से परेशान ना होl ग्राम पंचायत के निम्न कार्य डब्ल्यूएम सड़क कनाड से लूपड़ी तक, सड़क लुपड़ी से जाम्मू रेल तक,बड़वास खुर्द से लुपड़ी तक,लुपड़ी से चुपना तक,डोर माताजी से रामनगर रास्ते तक,मेन रोड से पडुनी के रास्ते तक आदि कार्यों की स्वीकृति जल्द से जल्द जारी करने को अधिकारियों को दिए निर्देशl ग्राम पंचायत लुपड़ी में कृषि सेवा केंद्र व स्कूल क्रमोन्नत होने पर ग्रामवासियों द्वारा विधायक का स्वागत एवं आभार व्यक्त कियाl दौरान निम्न प्रमाण पत्र वितरित किएl गांव के संग शिविर में लोगों को हाथों-हाथ जारी की के सहायता शिविर में पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग ने अन्तर्गत नियम 157 (1) में 146पट्टे बनाये जाकर लोगो को लाभान्वित किया गया। आबादी विस्तार एवं राजकीय परियोजनार्थ हेतु 02प्रस्ताव आवंटित किए,ग्रामीण आवास योजना अन्तर्गत 33स्वीकृतियां जारी कर लोगों को लाभान्वित किया गया, मनरेगा के 06जॉबकार्ड बनाये जाकर लोगों को लाभान्वित किया गया। पट्टा नवीनीकरण के 5 प्रकरण निस्तारीत किया,समस्त प्रकार के शौचालय की18 स्वीकृति,राजस्व विभाग ने 8 प्रस्ताव आवंटित किए,42 खातों का शुद्धीकरण,135नामांतरण किए गए,18भूमि बंटवारे व जमाबंदी नकल 159 का निस्तारण कियाl ग्राम पंचायत के द्वारा जन्म-70, मृत्यु-10एवं विवाह पंजियन- 01,पालनहार -04प्रमाणपत्र जारी कर लोगों को लाभान्वित किया गया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button