प्रशासन गाँव के संग शिविर 2021का आयोजन ग्राम पंचायत पानमोडी पंचायत समिति प्रतापगढ़ में आयोजित हुआ

प्रशासन गाँव के संग शिविर 2021का आयोजन ग्राम पंचायत पानमोडी पंचायत समिति प्रतापगढ़ में आयोजित हुआ
प्रतापगढ़।
प्रशासन गाँव के संग शिविर 2021का आयोजन ग्राम पंचायत पानमोडी पंचायत समिति प्रतापगढ़ में जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा,विधायक रामलाल मीणा,अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार,एसडीएम योगेश सिंग देवल,तहसीलदार सुंदरलाल मीणा, प्रतापगढ़ विकास अधिकारी पवन तलाईच की उपस्थिति में आयोजित हुआl
कार्यक्रम में शिवलाल जी पाटीदार जिला उपाध्यक्ष, खातूराम मीणा आदिवासी एकता परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष,रामप्रसाद पाटीदार,गोपाल प्रसाद पाटीदार लेक्चर,कमलसिंह गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष,कुबेरसिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष, पन्ना लाल मीणा सरपंच,राजेश पाटीदार वार्ड पंच,खेमराज नायक,सुनील पाटीदार,रामनिवास पाटीदार,मोहन सिंह ,गड्डूसिंह ,रामनारायण मीणा वार्ड पंच,राहुल पाटीदार,प्रेमचंद नायक वार्ड पंच,रमजान अजमेरी, ताराचंद मीणा,मितेश बारोलिया,प्रीतम पाटीदार,भगवती लाल पाटीदार उपसरपंच,नाना लाल गायरी वार्ड पंच,रघुनाथ मीणा पूर्व सरपंच वरमंडल,देवीलाल मीणा व वार्डपंच ग्रामीण अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेl
जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा ने कहा कि प्रशासन गाँव के संग शिविर के माध्यम से जनता की जो समस्याएं हैं वह शिविर में ही निस्तारण करने को अधिकारियों को दिए निर्देश एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक पहुंचाएं जिससे जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके, कैंप में आमजन से जुड़ा कोई भी काम रुके नहीं,इसके लिए प्रशासन और सरकार पूरी तरह समर्पित हैl विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सरकार द्वारा हर व्यक्ति को पाँच लाख तक का निशुल्क उपचार कर शत प्रतिशत लोगों का बीमा कर रही है,बिजली से संबंधित समस्या को त्वरित निस्तारण करने को अधिकारियों को दिए निर्देश, राज्य सरकार ने नियमों में काफी सरलीकरण किया है ताकि किसान मजदूर और ग्रामीणों के काम अटके नहीं, कोरोना महामारी के चलते लोगों के कई काम अटके हुए थेl, इस मौके पर ग्राम पंचायत पानमोडी में राउमावि का प्रवेश द्वार एवं चारदिवारी निर्माण,इंटरलॉकिंग कार्य राउमावि का उद्घाटन एवं कहीं डब्ल्यूबीएम सड़कों का शिलान्यास किया गयाl
पानी से संबंधित समस्याओ का जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल कनेक्शन की योजना प्रगतिरथ हैं जो पानमोडी में पानी की समस्या नहीं रहेगी,शिविर के दौरान निम्न प्रमाण पत्र वितरित किएl गांव के संग शिविर में लोगों को हाथों-हाथ जारी की के सहायता शिविर में पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग ने अन्तर्गत नियम 157 (1) में 211पट्टे बनाये जाकर लोगो को लाभान्वित किया गया। ग्रामीण आवास योजना अन्तर्गत 49स्वीकृतियां जारी कर लोगों को लाभान्वित किया गया, मनरेगा के 12 जॉबकार्ड बनाये जाकर लोगों को लाभान्वित किया गया। पट्टा नवीनीकरण के 2 प्रकरण निस्तारीत किया,आंगनवाड़ी केन्द्र पर 04आदर्श शौचालय की स्वीकृति राजस्व विभाग ने 08 प्रस्ताव आवंटित किए,60खातों का शुद्धीकरण व 30नामांतरण,07 भूमि बंटवारे का निस्तारण किया ग्राम पंचायत के द्वारा जन्म-06 मृत्यु-07एवं विवाह पंजियन- 06पालनहार -03प्रमाणपत्र जारी कर लोगों को लाभान्वित किया गया।