प्रशासन गाँव के संग शिविर 2021का आयोजन ग्राम पंचायत नोगांवा पंचायत समिति अरनोद में

प्रशासन गाँव के संग शिविर 2021का आयोजन ग्राम पंचायत नोगांवा पंचायत समिति अरनोद में
जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में एवं विधायक रामलाल मीणा, समरथ मीणा प्रधान के मुख्य अतिथि में आयोजित हुआl कार्यक्रम में विकास अधिकारी संपत खटीक,तहसीलदार अजयसिंह मीणा,सरपंच रामलाल मीणा,पंचायत समिति सदस्य मुकेश डांगी,इकाई अध्यक्ष सीताराम, भेरूलाल डांगी, भेरूलाल, मक्काती बा,शेर बादशाह व वार्डपंच ग्रामीण अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेl विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार जनकल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित और प्रतिबद्ध हैै। राज्य सरकार ने नियमों में काफी सरलीकरण किया है, ताकि किसान-मजदूर और ग्रामीणों के काम अटके नहीं। कोरोना महामारी के चलते लोगों के कई काम अटके हुए थे। हर पंचायत मुख्यालय पर 22 विभागों से संबंधित आम जनता के काम एक ही छत के नीचे हो रहे हैं। जिले में कई नामांतरण खुले चुके हैं। एवं कई नाम शुद्धि के प्रकरणों का निस्तारण हुआ है, ये ऎसे काम है, जिनके लिए ग्रामीण एसडीएम ऑफिस के चक्कर लगाते थे, वकील करना पड़ता था, कई बार अधिकारी ऑफिस में नहीं मिल पाते थे। लेकिन आज बिना किसी परेशानी के काम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच है कि आम लोगों का दर्द, हमारा दर्द है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम गांवों के लोगों की समस्याओं को हल करें। कैम्पों में आम जन से जुड़ा कोई भी काम रूके नहीं, इसके लिए प्रशासन और सरकार पूरी तरह समर्पित है। ग्राम पंचायत में निम्न कार्यWbm सड़क हनुमान मंदिर से गोपालपुरा सीमा तक, wbm सड़क फरेड़ी बस स्टैंड से देवल्दी तक, डब्ल्यूबीएम सड़क नौगामा से बेड़मा खाल तक, डब्ल्यूबीएम सड़क नौगावा से नागदेड़ा खाल तक,सीसी रोड कार्य भावगढ़ सड़क से मन्नूलाला के मोहल्ले तक देवल्दीआदि कार्यों की स्वीकृति जल्द से जल्द जारी करने को अधिकारियों को दिए निर्देशl इस दौरान निम्न प्रमाण पत्र वितरित किएl गांव के संग शिविर में लोगों को हाथों-हाथ जारी की के सहायता शिविर में आबादी विस्तार एवं राजकीय परियोजनार्थ हेतु प्रस्ताव आंगनवाड़ी 01,शमशान 02,मां बाड़ी 02,आबादी विस्तार03आवंटित किए,ग्रामीण आवास योजना अन्तर्गत 39स्वीकृतियां जारी कर लोगों को लाभान्वित किया गया, मनरेगा के 06जॉबकार्ड बनाये जाकर लोगों को लाभान्वित किया गया। पट्टा नवीनीकरण के 9 प्रकरण निस्तारीत किया,आंगनवाड़ी केन्द्र पर 01आदर्श शौचालय की स्वीकृति राजस्व विभाग ने 8 प्रस्ताव आवंटित किए,505 खातों का शुद्धीकरण,540 नामांतरण किए गए,151भूमि बंटवारे व जमाबंदी नकल 588 का निस्तारण कियाl ग्राम पंचायत के द्वारा जन्म-98, मृत्यु-08एवं विवाह पंजियन- 01,पालनहार -03प्रमाणपत्र जारी कर लोगों को लाभान्वित किया गया।