प्रतापगढ़

प्रशासन गांवों के संग अभियान सफलता की कहानी घंटाली शिविर में मौके पर 42 व्यक्तियों के पट्टा जारी किए

प्रशासन गांवों के संग अभियान

सफलता की कहानी

घंटाली शिविर में मौके पर 42 व्यक्तियों के पट्टा जारी किए

प्रतापगढ़, 9 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत घण्टाली में आयोजित शिविर में शिविर प्रभारी दिनेश कुुमार मण्डोवरा के समक्ष ग्राम पंचायत घण्टाली में लोग शिविर प्रभारी के समक्ष उपस्थित हुए व निवेदन किया कि हम लोग वर्षो से ग्राम पंचायत घण्टाली में बसे हुए है। लेकिन जमीन का आवासीय पट्टा नही होने से मालिकाना हक प्राप्त नही होने से हमें हमारी जमीन से बेदखल होने का डर सता रहा है व नये निर्माण के लिए कोई बैंक या समिति से ऋण भी नही मिल रहा है।

इस पर शिविर प्रभारी ने तुरन्त सभी व्यक्तियों के आवेदन स्वीकार करते हुए त्वरित कार्यवाही कर विकास अधिकारी पंचायत समिति पीपलखूंट से सभी 42 व्यक्तियो को पट्टा जारी करवाये गये जिससे सभी व्यक्तियों को अपनी आवासीय जमीन का मालिकाना हक प्राप्त हुवा। पट्टे मौके पर ही विधायक हरेन्द्र निनामा, प्रधान नीता निनामा, पंचायत समिति सदस्य संतोष खराड़ी एवं सरंपच कचरूलाल निनामा द्वारा शिविर के दौरान वितरित किये गये।

शिविर में सभी लोगों को पट्टेे मिलने पर शिविर स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा राज्य सरकार के लोकोपयोगी शिविर की सरहाना करते हुुए मुख्यमंत्री एवं तमाम प्रशासन का ह्दय कि गहराईयो से धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री सेल्फी पोईंट पर सेल्फी भी खिंचवाई।

उम्र के अंतिम पड़ाव में पैतृक भूमि का बंटवारा पाकर खुश हुए दो भाई

प्रतापगढ़, 9 दिसम्बर। प्रशासन गावों के संग अभियान-2021 के तहत ग्राम पंचायत मानपुरा जागीर में आयोजित शिविर में ग्राम हरिपुरा निवासी दो भाई भंवर लाल, वरदीचन्द्र पिता नारायण धाकड़ जिनकी उम्र 70 वर्ष एवं 67 वर्ष है। जिन्होंने शिविर प्रभारी विनोद कुमार मल्होत्रा के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि हमारे गांव में हमारी खातेदारी की कुल 4.57 हैक्टेयर जमीन स्थित है। जिसमें हम दोनों भाई का शामलाती खाता है। खाता शामिल होने से लोन लेने, फसली अनुदान, विधुत कनेक्शन एवं विभागीय योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी होती है।

हम कई वर्षो से अपनी जमीन का बंटवारा करवाना चाहते है। परन्तु हम दोनों भाई के लिए एक साथ तहसील में जाना संभव नहीं हो पा रहा था। हमारी उम्र भी बहुत हो गई है। अब हम तहसील में जा भी नहीं सकते। हमें जानकारी मिली की प्रशासन गावों के संग शिविर में सभी अधिकारी, कर्मचारी हमारे गांव में उपस्थित होकर जनता के कार्य कर रहे है। शिविर में आपसी सहमति से बंटवारा भी हो रहा है। हम दोनों भाई सह खातेदार सहमत है। इसलिए हमारी भी जमीन का बंटवारा करवाया जावें।

शिविर प्रभारी ने प्रार्थीयों की व्यथा सुन तहसीलदार को बंटवारा तैयार करने हेतु आदेशित किया जिस पर तहसीलदार ने मौके पर ही पटवारी व भू-अभिलेख निरीक्षक से संबंधित खातेदारों के कब्जे व हिस्से अनुसार बंटवारा तैयार करवाया व बंटवारा तस्दीक कर राजस्व रेकार्ड में पृथक-पृथक खाते कायम किये। मौके पर ही खातेदारों को रिकार्ड की प्रतिलिपि दी गई। प्रार्थीयो ने मौके पर ही अपना काम होने से मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री का आभार व्यक्त किया तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना की।

एक साथ चार महिलाएं परित्यक्ता प्रमाण-पत्र प्राप्त कर हुई प्रसन्न

प्रतापगढ़, 9 दिसम्बर। प्रशासन गावों के संग ग्राम पंचायत मानपुरा जागीर में आयोजित शिविर में कई वर्षो से परित्यक्ता पेंशन से वचित चार परित्यक्ता महिलाओं ने शिविर प्रभारी विनोद कुमार मल्होत्रा के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि हम पिछले कई वर्षो से हमारे ससुराल वालों के साथ मनमुटाव होने से हमारे मायके में रह कर मजदुरी कर घर गुजारा कर रही है।

हमें जो भी विभागीय योजना का लाभ हो दिलवाया जावें। महिलाओं की व्यथा सून शिविर प्रभारी ने तुरन्त ही कार्यवाही करते हुए जॉच कर महिलाओं को एक साथ परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी किये तथा जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा के हाथों दिये गये, जिसके बाद उनके पेंशन के आवेदन भी भरवाये गये। शिविर में ग्राम पंचायत मानपुरा जागीर निवासी स्नेहलता, रामीबाई, नानीबाई, सीताबाई को एक साथ परित्यक्ता प्रमाण पत्र दिये गये। महिलाओं में कोई पांच वर्षों से तो कोई 20 वर्षो से परित्यक्ता शिविर की पात्र होने के बावजुद परित्यक्ता प्रमाण पत्र के अभाव में पेंशन से वंचित थी। प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा व उन्होंनेे अपना हक दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान की सराहना की।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button