प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायतों में फॉलोअप शिविरों का आयोजन 18 अप्रैल से

प्रशासन गांवों के संग अभियान
ग्राम पंचायतों में फॉलोअप शिविरों का आयोजन 18 अप्रैल से
प्रतापगढ़ 12 अप्रैल। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जिले में शिविर आयोजन से शेष रही ग्राम पंचायतों में संशोधित फॉलोअप शिविरों का आयोजन 18 अप्रैल से 11 मई तक आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि संशोधित कार्यक्रमों के अनुसार 18 अप्रैल को छोटीसादड़ी पंचायत समिति के गणेशपुरा ग्राम पंचायत में, 20 अप्रैल को दलोट पंचायत समिति के दलोट, पीपलखूंट पंचायत समिति के पीपलखूंट, छोटीसादड़ी पंचायत समिति के धोलापानी, 21 अप्रैल को अरनोद पंचायत समिति के मोहेड़ा, 22 अप्रैल को दलोट पंचायत समिति के रायपुर जंगल, पीपलखूंट पंचायत समिति के केलामेला, छोटीसादड़ी पंचायत समिति की जलोदा जागीर ग्राम पंचायत में फॉलोअप शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को सुहागपुरा पंचायत समिति के सुहागपुरा, धरियावद पंचायत समिति के जवाहर नगर, 25 अप्रैल को अरनोद पंचायत समिति के नागदी, पीपलखूंट पंचायत समिति के रामपुरिया, छोटीसादड़ी पंचायत समिति की स्वरूपगंज एवं धरियावद पंचायत समिति की खुंता, 26 अप्रैल को प्रतापगढ़ पंचायत समिति की खेरोट, अरनोद पंचायत समिति की बड़ीसाखथली, पीपलखूंट पंचायत समिति की नायन एवं धरियावद की मुंगाना, 27 अप्रैल को धमोतर पंचायत समिति के चिकलाड़, अरनोद पंचायत समिति की चुपना, पीपलखूंट पंचायत समिति की केसरपुरा, छोटीसादड़ी की नाराणी एवं धरियावद पंचायत समिति की पारसोला तथा 28 अप्रैल को प्रतापगढ़ पंचायत समिति के अवलेश्वर, दलोट पंचायत समिति के सालमगढ़, पीपलखूंट पंचायत समिति की घंटाली एवं धरियावद पंचायत समिति की देवला ग्राम पंचायतों में शिविर लगेंगे।