प्रशासन गांवो के संग अभियान-2021 सफलता की कहानियां सोनकी बाई के लिए अभियान बना वरदान

प्रशासन गांवो के संग अभियान-2021
सफलता की कहानियां
सोनकी बाई के लिए अभियान बना वरदान
प्रतापगढ़, 6 दिसम्बर। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्तियों तक लाभ पहुंवचाने के उदे्श्य को लेकर जारी प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान आज ग्राम पंचायत लाम्बाडाबरा में शिविर का आयोजन रखा गया, शिविर में पहुंचे विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कर्तव्यनिष्ठा व मानवता का अनुठा परिचय देते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ को मौके पर ही देकर आमजन को राहत प्रदान की गई।
शिविर में सोनकी बाई ग्राम लाम्बाडाबरा की रहने वाली हूं, आज ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन होने की जानकारी मिली। मैं शिविर में उपस्थित हुई। मैंने पूर्व में आवेदन करने से आज मुझे ग्राम पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास के अन्तर्गत नवीन आवास की स्वीकृति प्रदान की गई। मेरा पक्के आवास में रहने का सपना आज सच में पूर्ण हुआ। मैं आज बहुत खुश हूं। सोनकी बाई ने मुख्यमंत्री व राजस्थान सरकार का धन्यवाद देते हुए आज मेरा वास्तविक मौके पर ही काम हुआ, मैं बहुत खुश हूं। शिविर में जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा व प्रधान ने प्रधानमत्री आवास स्वीकृति का आदेश मौके पर दिया।
बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम लाम्बाडाबरा
लाम्बाडाबरा शिविर में मौके पर ही पात्र लाभार्थियों को पट्टा वितरण, जाॅब कार्ड वितरण, साईकिल वितरण की गई व सभी को घूंघट हटाओं व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ओं की शपथ दिलाई गई एवं बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम भी मनाया गया। इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी/शिविर प्रभारी दिनेश कुमार मंडोवरा, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारिगण आदि उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत मेरियाखेड़ी में प्रशासन गाँव के संग अभियान के तहत प्रधान हकरी मीणा, उपखण्ड अधिकारी योगेशसिंह देवल, विकास अधिकारी पवन तलाइच, तहसीलदार सुंदरलाल कटारा व अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारीगणों की उपस्तिथि में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत केक काटकर बेटी जन्मोत्सव मनाया। ग्राम पंचायत नागदी में प्रशासन गाँव के संग अभियान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत प्रधान समरथ मीणा, उपखण्ड अधिकारी सीमा खैतान व अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारीगणों की उपस्तिथि में बेटी जमोत्सव कार्यक्रम मनाया।