प्रशासन गांवो के संग अभियान-2021 जिले में अब तक 20 हजार से अधिक लोगों को जारी किये पट्टे

प्रशासन गांवो के संग अभियान-2021
जिले में अब तक 20 हजार से अधिक लोगों को जारी किये पट्टे
प्रतापगढ़ 23 दिसम्बर। जिले में आयोजित किए जा रहे हैं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 10 नवम्बर से 23 दिसम्बर 2021 तक जिले की 171 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए गए व शिविरों में गुरुवार तक पात्र 20 हजार 306 व्यक्तियों को पट्टे जारी किए गए।
जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले में आयोजित 135 शिविरों में से 171 ग्राम पंचायत पर आयोजित शिविरों में 20 हजार 306 पट्टे जारी किए गए व 509 पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवासीय योजना की द्वितीय एवं तृतीय किश्तों का भुगतान किया गया, 7,442 नवीन जाॅब कार्ड, 317 हैण्डपम्प की मरम्मत, 538 पानी की गुणवत्ता की जांच की गई, 4,565 मृदा के नमूनो का संग्रहण किया गया। शिविरों में 2,649 मृदा कार्ड वितरित किए गए, 191 विद्युत संबंधित प्रकरणों का निस्तारण किया गया।