प्रशासन गांव के संग अभियान ग्राम पंचायत अचलपुर पंचायत समिति प्रतापगढ़ में हुआ

प्रशासन गांव के संग अभियान ग्राम पंचायत अचलपुर पंचायत समिति प्रतापगढ़ में हुआ ।
प्रशासन गांव के संग अभियान आज दिनांक 10.12.2021 को ग्राम पंचायत अचलपुर पंचायत समिति प्रतापगढ़ में हुआ ।
अभियान में जिला प्रमुख इन्द्रा देवी मीणा , सरपंच मीनाक्षी मीणा , बन्दुलाल मीणा ईकाई अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ईकाई उपाध्यक्ष जिवनलाल मीणा , सचिव एवं समस्त वार्ड पंच मोके पर उपस्थित होकर अभियान को सफल बनाया । प्रशासन महकमें का नेतृत्व अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल स्वर्णकार एवं उपखण्ड अधिकारी योगेश , विकास अधिकारी पवन तलाईच पंचायत समिति प्रतापगढ़ , तहसीलदार सुन्दर लाल कटारा एवं ग्राम विकास अधिकारी अफरोज खान के नेतृत्व में किया गया।
शिविर के दौरान जिला प्रमुख ने अपने उद्बोधन में सभी ग्राम वासियों को शिविर के माध्यम से अपने सभी कार्य करवाने एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ग्राम वासियों के सभी कार्य शिविर में ही सुचारु रुप से करने के निर्देश दिए साथ ही अचलपुर के गांव शाहजी का पठार में विधायक रामलाल जी द्वारा विधायक मद से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया जिसका उद्घाटन जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा के कर कमलों द्वारा किया गया एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अचलपुर में बालिकाओं को 108 साइकिल वितरित की गई|अभियान में विभागवार निम्न प्रकार से सहयता लोगों को हाथों हाथ जारी की गई । 1. पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग 1 अन्तर्गत नियम 157 ( 1 ) में 140 पट्टे बनाये जाकर लोगों को लाभान्वित किया गया । 2 आबादी विस्तार एवं राजकीय प्रयोजनार्थ हेतु 09 प्रस्ताव आवंटित किये गये । 3 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अन्तर्गत 36 स्वीकृतियां जारी कर लोंगो को लाभान्वित किया गया । 4 मनरेगा योजना अन्तर्गत 12 नये जॉबकार्ड बनाये जाकर लोगों को लाभान्वित किया गया । 5 ग्राम पंचायत के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र अनुज्ञा जारी 480 , मृत्यु – 05 एवं विवाह पंजियन -1 प्रमाण पत्र जारी कर लोगों को लाभान्वित किया गया । 6 स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत योजनान्तर्गत 4 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आदर्श शौचालय की स्वीकृतियां जारी की गई । 7 01 व्यक्तियों को पालनहार योजना में लाभान्वित किया गया । 8 01 व्यक्तियों को पेंशन योजना का लाभ दिया गया । 2. राजस्व विभाग कृषि भूमी के 07 पट्टे आवंटित किये गये । 172 राजस्व अभिलेख खातों का शुद्धिकरण किया गया । 125 नामांतरण किये गयें । 61 रास्तों के प्रकरणों का निस्तारण किया गया । 7 बटवारें प्रकरणों का निस्तारण किया सीमा जानकारी के 07 प्रस्ताव तथा नकल ( प्रतिलिपि ) के 255 प्रस्तावों को आवंटित किया गया ।