प्रशासन गांव के संग अभियान आज ग्राम पंचायत वरमण्डल में आयोजित हुआ ।
प्रशासन गांव के संग अभियान आज ग्राम पंचायत वरमण्डल में आयोजित हुआ ।
प्रतापगढ़ 27 दिसम्बर 2021 उपखण्ड प्रतापगढ़ में प्रशासन गांव के संग अभियान आज दिनांक 27.12.2021 को ग्राम पंचायत वरमण्डल में हुआ । इस अभियान में ग्राम पंचायत वासीयों ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया इस अभियान में प्रशासन के सभी विभागों द्वारा पूर्व से ही तैयारियाँ शुरू कर दी गई थी । जिससे अभियान के दिन कई लाभार्थियों को प्रत्येक विभाग की अपनी – अपनी योजनाओं से मोके पर ही लाभान्वित किया गया ।
अभियान में क्षेत्रीय विधायक रामलाल मीणा , शिवलाल पाटीदार जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह पुरावत ( कुलथाना ) , दुल्हे सिंह आंजना किसान जिला अध्यक्ष , युवा नेता भुपेन्द्र सिंह , दिनेश जाट ( पल्थान ) , ईकाई अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सिसोदिया , ब्लॉक प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह सिसोदिया , ब्लॉक सचिव शेखर शर्मा , सरपंच कंचन बाई , उपसरपंच सत्यनारायण शर्मा , पूर्व सरपंच चन्दन सिंह सिसोदिया , पूर्व सरपंच रूघनाथ मीणा , ठा . लाल सिंह , बालु सिंह , भगवती लाल शर्मा , भंवरलाल कुमावत , भेरूलाल आंजना भेरूलाल गायरी , मदन लाल , नारायण सिंह , पर्वतलाल आंजना , तेजसिंह जाट , दशरथ शर्मा , गोपाल राव , कारूलाल प्रजापत , दिलीप टेलर , बंशीलाल मीणा , दशरथ आजना , ईश्वर राव एवं वार्ड पंचो में गणपत रैदास , कमलेश शर्मा , कन्हैयालाल राव , देबु बाई , ज्योति शर्मा आदि वार्ड पंच मोके पर उपस्थित होकर अभियान को सफल बनाया । प्रशासन महकमें का नेतृत्व अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल स्वर्णकार , विकास अधिकारी पवन तलाईच पंचायत समिति प्रतापगढ़ , तहसीलदार सुन्दर लाल कटारा एवं ग्राम विकास अधिकारी भीमराज कुम्हार के नेतृत्व में किया गया । अभियान में विभागवार निम्न प्रकार से सहायता लोगों को हाथों हाथ जारी की गई । 1. पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग 1 अन्तर्गत नियम 157 ( 1 ) में 101 पट्टे बनाये जाकर लोगों को लाभान्वित किया गया । 2 आबादी विस्तार 04 एवं राजकीय प्रयोजनार्थ हेतु 01 प्रस्ताव आवंटित किये गये । 3 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अन्तर्गत 47 स्वीकृतियां जारी कर लोंगो को लाभान्वित किया गया । 4 मनरेगा योजना अन्तर्गत 15 नये जॉबकार्ड बनाये जाकर लोगों को लाभान्वित किया गया । 5 मेजिक पिट – 10 , साँख्ता पिट निर्माण की स्वीकृति – 10 6 ग्राम पंचायत के द्वारा जन्म प्रमाण – पत्र अनुज्ञा जारी 325 , मृत्यु – 10 एवं विवाह पंजियन – 06 प्रमाण पत्र जारी कर लोगों को लाभान्वित किया गया । 7. स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत योजनान्तर्गत 01 आंगनवाड़ी केन्द्र पर आदर्श शौचालय की स्वीकृति जारी की गई । 8 15 व्यक्तियों को पेंशन योजना से लाभान्वित किया गया । 2. राजस्व विभाग राजस्व अभिलेखों के 56 खातों का शुद्धिकरण किया गया । 89 नामांतरण किये गयें । 18 रास्तों के प्रकरणों का निस्तारण किया गया । 05 बटवारें प्रकरणों का निस्तारण किया । आबादी विस्तार के 02 प्रकरणों का निस्तारण राजकीय भुमि आंवटन के 01 प्रस्ताव का निस्तारण 06 सीमाज्ञान के प्रस्ताव आंवटित किये । 3. ऋण विभाग वरमण्डल लेम्पस के द्वारा 08 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया ।