प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शुक्रवार को यहां आयोजित होगे शिविर, ग्राम पंचायतों में फॉलोअप शिविरों का आयोजन

प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शुक्रवार को यहां आयोजित होगे शिविर,
ग्राम पंचायतों में फॉलोअप शिविरों का आयोजन
प्रतापगढ़ ग्रामीणजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिला प्रशासन एवं प्रमुख विभागों द्वारा शिविर में उपस्थित रहकर प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित किया जा रहा है।
जिला कलक्टर ने बताया कि 22 अप्रैल को धमोतर पंचायत समिति की खोरिया, 23 अप्रैल को धरियावद पंचायत समिति की वालीसीमा एवं 25 अप्रैल को प्रतापगढ़ पंचायत समिति की करमदीखेड़ा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित होंगे।
ग्राम पंचायतों में फॉलोअप शिविरों का आयोजन
प्रतापगढ़ प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जिले में शिविर आयोजन से शेष रही ग्राम पंचायतों में संशोधित फॉलोअप शिविरों का आयोजन 11 मई तक आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 22 अप्रैल को दलोट पंचायत समिति के रायपुर जंगल, पीपलखूंट पंचायत समिति के केलामेला, छोटीसादड़ी पंचायत समिति की जलोदा जागीर ग्राम पंचायत में फॉलोअप शिविर आयोजित किए जाएंगे।