प्रषासन शहरो के संग अभियान के तहत आयोजित षिविर स्थल का उप निदेषक (क्षैत्रीय) ने लिया जायजा, व अभियान से संबंधित दी जानकारी -आयुक्त

प्रषासन शहरो के संग अभियान के तहत आयोजित षिविर स्थल का उप
निदेषक (क्षैत्रीय) ने लिया जायजा, व अभियान से संबंधित दी
जानकारी -आयुक्त
प्रतापगढ़ :-
राज्य सरकार का महत्वपूर्ण अभियान प्रषासन शहरो के संग
अभियान-2021 के तहत आयोजित षिविर का विनय पाठक,उप निदेषक
(क्षैत्रीय)स्थानीय निकाय विभाग उदयपुर, द्वारा पंचायत समिति में आयोजित
षिविर स्थल का जायजा लिया गया ओर अभियान से संबंधित जानकारी प्रदान की
।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए नगर परिषद आयुक्त
जितेन्द्रकुमार मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की मंषानुसार आमजन के
कार्या को सुगमता से एक ही स्थान पर निस्तारित करने के लिए आयोजित किये
जा रहे षिविरों के तहत आज दिनांक को वार्ड नम्बर 29,30 का षिविर
पंचायत समिति में आयोजित किया गया ।
षिविर का जायजा लेने उप निदेषक(क्षैत्रीय) विनय पाठक, द्वारा कियागया
और राज्य सरकार के महत्वकांक्षी अभियान प्रषासन शहरो के संग-2021 के
संबंध में जानकारी प्रदान करते हूए आमजन को अपने स्वामित्व संबंधी
दस्तावेजो की पूर्ति हेतु 69-ए के तहत ज्यादा से ज्यादा आवेदन करवाये
साथ ही उनको 501 रू. में ज्यादा से ज्यादा संख्या में निर्माण स्वीकृति
प्राप्त करे व रूपान्तरण, नामान्तरण व षिविर से किये जाने वाले कार्या को
अधिक से अधिक करवाने हेतु प्रोत्साहित किया ।
आमजन को समझाईष पश्चात उपरोक्त अधिकारीं द्वारा आयोजित षिविर
स्थल पर 40 पट्टे वितरण किये गये व परिषद द्वारा अबतक 500 पट्टे जारी किये
जाने पर उप निदेषक द्वारा कहां गया कि ज्यादा से ज्यादा पट्टे वितरण कर
आमजन को लाभ प्रदान करावे , आयोजित षिविर में बिजली विभाग, जलदाय
विभाग, राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग, आंगनवाडी विभाग, आदि
उपस्थित थे जिनमें से 28 व्यक्तियों का चिकित्सकीय परिक्षण किया जाकर
उन्हे दवाईयां उपलब्ध कराई गई अतः वार्डवासियों से आग्रह है कि
ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने कार्या को सुगमता से करवाते हुए
अभियान का लाभ प्राप्त करे ।
आयोजित षिविर में आयुक्त के अलावा रमेषकुमार परिहार सहायक नगर
नियोजक, अनुसूईया पोरवाल कनिष्ठ अभियन्ता, दुलीचंद सोलंकी
कनिष्ठ अभियन्ता, दिलीपकुमार मांडावत सहायक प्रषासनिक अधिकारी, विषाल
चनाल, मनीष सिंगोलिया, सुरेष मेघवाल, किषनलाल जहाजपुरा, पवनकुमार आदि नगरपरिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।