चित्तौड़गढ़

प्रसिद्ध उद्योगपति बजाज ग्रुप के पूर्व चैयरमेन एवं देश को “बजाज स्कुटर” देने वाले श्री राहुल बजाज को शैखावत सर्कल पर सार्वजनिक रूप से श्रृद्वाजंलि दी गई

प्रसिद्ध उद्योगपति बजाज ग्रुप के पूर्व चैयरमेन एवं देश को “बजाज स्कुटर” देने वाले श्री राहुल बजाज को शैखावत सर्कल पर सार्वजनिक रूप से श्रृद्वाजंलि दी गई

निम्बाहेड़ा 13 फरवरी 2022..

प्रसिद्ध उद्योगपति बजाज ग्रुप के पूर्व चैयरमेन एवं देश को “बजाज स्कुटर” देने वाले श्री राहुल बजाज को रविवार को शैखावत सर्कल पर सार्वजनिक रूप से उनकी तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रृद्वाजंलि दी गई।
प्रसिद्ध उद्योगपति बजाज ग्रुप के पूर्व चैयरमेन श्री राहुल बजाज का शनिवार को निधन हो गया है।
भारत के उद्योग जगत को पहचान दिलाने का उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।जिन्होंने 80 के दशक में बजाज स्कूटर बाजार में लाकर एक ऐतिहासिक परिवर्तन किया था।
श्री बजाज का निम्बाहेड़ा के शैखावत सर्कल पर गणमान्य लोगों की उपस्थिति में उनकी तस्वीर पर पुष्पाजंलि अर्पित कर ,2 मिनिट का मौन रख कर श्रृद्वाजंलि प्रकट की गई।

Related Articles

Back to top button