प्रसिद्ध सीतामाता मेला 28 मई से जिला कलक्टर ने किया मेला स्थल का निरीक्षण

प्रसिद्ध सीतामाता मेला 28 मई से
जिला कलक्टर ने किया मेला स्थल का निरीक्षण
जिले का प्रसिद्ध सीतामाता का चार दिवसीय मेला 28 मई से प्रारंभ होगा। कोरोना काल के पश्चात 2 वर्ष बाद लगने वाले इस वार्षिक मेले का जिला कलक्टर सौरभ स्वामी सहित अधिकारियों ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। मेला स्थल पर अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिला कलक्टर ने मेलार्थियों की सुविधा के लिए की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
जिला कलक्टर ने मेला स्थल पर बुधवार को बैठक लेकर 28 से 31 मई तक आयोजित होने वाले मेले में आने वाले मेलार्थियों की सुविधा के लिए पेयजल, टेंट एवं यातायात व्यवस्था, पार्किंग, चिकित्सा, पुलिस एवं कानून व्यवस्था सहित नियंत्रण कक्ष की स्थापना, विद्युत व्यवस्था, रसद विभाग द्वारा खाद्यान्न दुकानों की जांच सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई एवं अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला उपवन संरक्षक सुनिल कुमार, मेला प्रभारी एवं प्रतापगढ़ उपखंड अधिकारी योगेशसिंह देवल, छोटीसादड़ी उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा, बड़ीसादड़ी उपखण्ड अधिकारी बिन्दुबाला राजावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्राम पंचायत पाल के जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।