प्रसुता को जिला चिकित्सालय पहुंचाते समय रास्ते में हुई प्रसव पीड़ा, तो सूझबूझ से करवाई सफल डिलेवरी | The News Day

प्रसुता को जिला चिकित्सालय पहुंचाते समय रास्ते में हुई प्रसव पीड़ा, तो सूझबूझ से करवाई सफल डिलेवरी
बरड़िया (प्रवीण सिंह चुंडावत)। बाणेश्वरी ट्रैवल्स के द्वारा निशुल्क डिलीवरी छोड़ने के दौरान एक प्रसुता को रास्ते में दर्द होने लगा जिस दौरान बाणेश्वरी ट्रेवल्स के संस्थापक
प्रवीण सिंह चुंडावत ने अधिक जानकारी देते हुए बताया की रात को 2:00 बजे नरसिंह दास बैरागी का फोन आया कि उनकी पुत्री को डिलीवरी का अंतिम महीना चल रहा है और उसे अस्पताल लेजाना है इस दौरान बाणेश्वरी ट्रैवल्स द्वारा अस्पताल ले जाते समय प्रसुता को रास्ते में तेज दर्द होने लगा इस दौरान प्रसूता ने गाड़ी के अंदर ही पुत्र को जन्म दे दिया इसके बाद प्रसूता को जिला चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती करवाया गया।
गाड़ी मे प्रसव होने के बाद माँ व बच्चा दोनो स्वस्थ है
PHC क्षेत्र में जननी एक्सप्रेस की सुविधा नहीं होने के कारण बाणेश्वरी ट्रैवल्स ने अपनी ओर से प्रसूता को जिला चिकित्सालय तक पहुंचाने हेतु बरडिया गाँव से निशुल्क गाड़ी भेजी जा रही है