चित्तौड़गढ़
प्रांतीय अध्यक्ष का किया स्वागत

Chautha Samay@ Kapasan News
कपासन
यहाँ राजस्थान अधिनस्थ आर्थिक एवं सांख्यिकी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक शर्मा का स्वागत किया गया। आर.वाय.एम पीयूष खाब्या ने बताया की इस दोरान विभाग में आर. वाय.एम के कार्यो का प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा निरीक्षण किया गया। एवंं शर्मा द्वारा राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं को समाज के अंतिम वर्ग तक पहुँचाने के निर्देश दिये। इस दोरान सहायक निदेशक सोनलराज कोठारी, घनश्याम उपाध्याय, रघुराज चाष्टा, ज्योति वैष्णव, बद्री लाल अहीर, कार्मिक इस्माईल अली आदि उपस्थित थे !