नीमच

प्रांतीय विद्यार्थी प्रमुख प्रेम कुशवाहा के साथ मारपीट करने की कोशिश। विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल द्वारा मनासा की घटना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।

Chautha [email protected] news

सिंगोली।नीमच जिले के मनासा नगर में रामपुरा नाके पर गत दिनों कुछ लोगों ने प्रांतीय विद्यार्थी प्रमुख प्रेम कुशवाहा के साथ मारपीट करने की कोशिश की। जिसे लेकर के सिंगोली,रतनगढ़ तहसील बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद ध्दारा तहसील कार्यालय पहुँच 3 ग्रेड सहायक राजेन्द्र बैरागी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि, बीती दिनांक- 8 अक्टूबर को बजरंग दल के प्रांतीय विद्यार्थी प्रमुख प्रेम कुशवाह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ में दशहरा देखकर अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में मुस्लिम समाज के कुछ युवक बगैर किसी अनुमति के धार्मिक जूलूस निकाल रहे थे, तथा प्रेम कुशवाह के चार पंहिया वाहन को देखकर उनका वाहन घेर लिया। उनके वाहन पर लात एवं घूंसे चलाने लगे, इतना ही नहीं उक्त उपद्रवियों द्वारा प्रेम कुशवाह के समक्ष ही हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान कर धार्मिक भावना आहत की।
तत्समय प्रेम कुशवाह द्वारा थाना प्रभारी के.एल दांगी को मोबाईल पर इसकी सूचना दी। जिस पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उपद्रवी मौके से फरार हो गए। इस घटना की प्रेम कुशवाह द्वारा मनासा थाने में रात 9 बजे 21 नामजद उपद्रवियों के विरुद्ध शिकायत की। परंतु थाना प्रभारी दांगी द्वारा आवेदन देने के बाद किसी भी प्रकार की कार्यवाही जांच के उपरांत ही करने की बात कहीं। तब हिन्दू संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा थाने का घेराव किया गया। परंतु थाना प्रभारी द्वारा देर रात्रि 3.00 बजे मात्र पांच उपद्रवियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। शेष उपद्रवियों के विरुद्ध आज पर्यंत न तो कोई प्रकरण पंजीबद्ध किया है, और न ही कोई गिरफ्तारी की है।
अतः निवेदन है कि, उक्त घटना में पूरी तरह से लापरवाही करने के कारण थाना प्रभारी के.एल दांगी एवं पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा का तत्काल स्थानांतरण कर नामजद आरोपियों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावे। साथ ही स्थानीय प्रशासन को आदेशित किया जाये कि उक्त घटना में लिप्त उपद्रवियों के संबंध में सूक्ष्मता से जांच कर उनके अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त किया जावे। यदि इस संबंध में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कोई संतोषप्रद कार्यवाही नहीं की जाती है, तो विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल को उग्र आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। जिसका समस्त उत्तरदायित्व प्रशासन का होगा।
इस मौके पर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के रतनगढ़,सिंगोली तहसील प्रखंड सहसंयोजक रणवीर सिंह , एवं राहुल सोनी ,शुभम सोनी ,मुकेश ,ओम प्रकाश, पवन ,विनय राठौर, सूरज राठौड़ ,रणजीत सिंह ,रवि शंकर ,शुभम सोनी, कुश गोयल चंपालाल ,शंभू नाथ ,रवि शंकर ,अक्षय, विजय, राकेश नाथ, मुकेश नाथ ,किशन नाथ ,सुखलाल पवन सहित योगी युवा वाहिनी उज्जैन संभाग अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button