चित्तौड़गढ़

प्रेम दिवस एवं प्रोपर्टी एसोसिएशन अध्यक्ष के जन्मोत्सव के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन 14 फरवरी को

प्रेम दिवस एवं प्रोपर्टी एसोसिएशन अध्यक्ष के जन्मोत्सव के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन 14 फरवरी को

निम्बाहेड़ा। 14 दिवस “वेलेन्टाइन डे” (प्रेम दिवस) एवं निम्बाहेड़ा प्रोपर्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल कोठारी के जन्मोत्सव के अवसर पर महावीर इंटरनेशनल “अम्बिका” ग्रुप के तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन 14 फरवरी, सोमवार को किया जा रहा है। जिसको लेकर अम्बिका ग्रुप चेयरपर्सन रेणु कोठारी के नेतृत्व में ग्रुप विराओं के द्वारा वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
महावीर इंटरनेशनल की जोन चेयरपर्सन सरोज ढेलावत ने बताया कि 14 फरवरी, सोमवार को महावीर इंटरनेशनल के “अम्बिका” ग्रुप के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन सी के होटल में किया जा रहा है। शिविर प्रातः 10 बजे शुरू होगा।
अम्बिका चेयरपर्सन रेणु कोठारी के अनुसार रक्तदान शिविर के लिए अभी तक 150 से अधिक रक्तदाताओं ने अपनी सहमति प्रदान की है। रक्तदाताओं के उत्साह को देखते हुए रक्त संग्रहण के लिए चित्तौड़गढ़ एवं उदयपुर से टीमों को बुलाया गया है। ग्रुप की विराओं ने क्षेत्र के रक्तवीरों से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button