फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश

Chautha Samay@Kapasan News
कपासन
स्थानीय थाना पुलिस द्वारा पांच साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। संचालित अभियान के दौरान अब तक कपासन थाना पुलिस द्वारा कुल इक्कीस स्थायी वारंटीयों को गिरफतार किया जा चुका हैं।पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु अभियान के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन अतिरिक्त अधीक्षक कैलाश सिंह सांदू के निर्देशन व पुलिस उप अधीक्षक कपासन गीता चौधरी के सुपरविजन में कपासन थाना अधिकारी फुलचन्द टेलर के निर्देशन मे गठीत टीम द्वारा फरार स्थाई वारंटी रोशनलाल पिता श्री शंकरलाल जाट उम्र 26 साल निवासी धमाणा थाना कपासन को गिरफ्तार किया। मुलजिम को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कपासन के प्रकरण में गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।