राजस्थान

फर्जी शादी करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर नकली दुल्हन सहित 03 गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे धोखाधड़ी के प्रकरणों में धरपकड़ अभियान के क्रम में थानाधिकारी थाना प्रतापगढ़ भगवानलाल के नेतृत्व में दिनांक 14.09.2022 को थाना प्रतापगढ के प्रकरण संख्या 385/2023 पारा 419,420,406, 120बी भादस में अभियुक्त दुर्गा पति दामोदर डावर मिलाला आयु 38 साल निवासी बाहेली कॉलोनी सनावद थाना सनावद जिला खरगोन कैलाश पिता भगवानदास बैरागी निवासी गौरा गली धामनोद थाना सैलाना जिला रतलाम, पुष्पा पाटीदार पति कन्हैयालाल पाटीदार आयु 43 साल निवासी शिव मंदिर के पास वार्ड नं 15 धामनोद थाना धामनोद जिला धार मध्यप्रदेश, नीरज पिता लच्छीराम मेवाड़ भील उम्र 37 वर्श निवासी जस्सुपुरा नालापानी थाना ठीकरी जिला बड़वानी 20 को गिरफ्तार किया गया। जिनसे पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 12.09.2023 को प्रार्थी गोपाल पिता शांतिलाल जोशी आयु 40 साल निवासी अमलावद थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़ ने प्रकरण दर्ज करवाया कि दिनांक 22.08.2023 को मेरे गांव के लक्ष्मणसिंह के कहेनुसार मेरे भाई राकेश के रिश्ते के लिए में मेरा भाई राकेश लक्ष्मण सिंह के साथ मेरी बाइक से धामनोद रतलाम मध्यप्रदेश में अर्जुनसिंह राव के घर पर गये जहां पर हमे अर्जुनसिंह, कैलाश बैरागी व प्रेमकुंवर मिले। इसके बाद अर्जुनसिंह, कैलाश बैरागी व प्रेम कुंवर के साथ हम सभी पुष्पा पाटीदार निवासी धामनोद धार मध्यप्रदेश के यहां पर गये। पुष्पा ने वहां पर कहा कि जिस लड़की से रिश्ता तय करना है उसके घर पर चलते है जिस पर हम सभी वहां से पुष्पा व नीरज के साथ दुर्गा नाम की लड़की के मामा धन्ना के घर पर गये। यहां पर दुर्गा नाम की लड़की को हमको दिखाया और कहा कि यह लड़की है अगर आपको जमती है तो रिश्ते की बात करें दुर्गा से मेरे भाई राकेश ने बात की और कहा कि लड़की तो पसंद है कैलाश व पुष्पा ने कहा कि अगर लड़की पसंद है तो दस्तूर आज ही करना पड़ेगा जिस पर मैने 1100 रुपये कैलाश बैरागी को दिये जिस पर टीका दस्तूर की रस्म अदा की गयी। दिनांक 02.09.2023 को दोपहर बाद हम रतलाम कोर्ट में पहुंचे जहा पर अर्जुनसिंह उसकी पत्नी प्रेम कुंवर, कैलाश बैरागी पुष्पा पाटीदार नीरज, दुर्गा का मामा बन्ना, दुर्गा का भाई अजय व दुर्गा मिले। कोर्ट परिसर मे नोटरी पब्लिक के सामने लिखापढी करा राकेश व दुर्गा की शादी करा दी और मैने कैलाश के कहने पर 02 लाख 20 हजार नकद
नीरज व पुष्पा पाटीदार को दिये। इसके बाद दुर्गा को हमारे साथ लेकर प्रतापगढ़ आ गये और वो लोग वहा से चले गये। दिनांक 05.09.2023 को दुर्गा मेरे भाई राकेश के साथ होरी हनुमान जी दर्शन करने गयी जो वहां से चकमा देकर भाग गयी। जिस पर मैने राकेश के रिश्ता तय कराने वाले उक्त सभी से बात की तो सभी ने कहा कि हम बात करते है। एक दो बार बोला कि आपको पैसे वापस दे देगें दुर्गा से हमने बात की तो दुर्गा ने कहा कि मेरे रिश्ता जम नहीं रहा है जिस पर तीन चार दिन तक इंतजार किया मगर ये लोग मेरे को झासा देते रहे जिस पर मुझे शक हुआ तो मैने दुर्गा का आधार कार्ड जो कोर्ट मैरिज कागजात के साथ में था जिसको चेक किया तो फर्जी पाया गया। इसके बाद मैंने मेरे स्तर पता किया तो पता चला कि दुर्गा ने तो ऐसी कई शादिया करके पैसे हड़प रखे है। इन लोगों ने मेरे से पैसे हड़पने की नियत से फर्जी शादी कर धोखाधड़ी की है और अब पैसे भी वापस नहीं दे रहे है। इन लोगों का गिरोह है जो भोले भाले लोगों को उगसाकर शादी का झांसा देकर पैसे हडपते है। इस प्रकरण में उक्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही कर प्रार्थी को न्याय दिलाने को रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 385/2023 धारा 419.420.406,1204 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
पुलिस टीम द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाल भगवानलाल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर प्रकरण में अभियुक्तगण दुर्गा पति दामोदर डावर भिलाला आयु 36 साल निवासी बाहेली कॉलोनी सनावद थाना सनावद जिला खरगोन कैलाश पिता भगवानदास बैरागी निवासी गौरा गली धामनोद थाना सैलाना जिला रतलाम, पुष्पा पाटीदार पति कन्हैयालाल पाटीदार आयु 43 साल निवासी शिव मंदिर के पास वार्ड नं 15 धामनोद थाना धामनोद जिला धार मध्यप्रदेश, नीरज पिता लच्छीराम मेवाडे मील उम्र 37 वर्ष निवासी जस्सुपुरा नालापानी थाना ठीकरी जिला बडवानी मप्र को इमरोज डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगणों ने प्रकरण में प्रार्थी के भाई राकेश की शादी अभियुक्ता दुर्गा से करवाना स्वीकार किया और शादी के बदले प्रार्थी को धोखे में रख 02 लाख 20 हजार लेना स्वीकार किया।

तरीका वारदात: मध्यप्रदेश में अभियुक्तगणों का संगठित गिरोह फर्जी शादी कराने का काम करता है जो गिरोह के सदस्य उन लोगों की तलाश करता है जिन युवकों की उम्र अधिक हो जाती है और शादी नहीं होती है। यह गिरोह उनसे उनके परिचितों के माध्यम से सम्पर्क कर मध्यप्रदेश में बुलाकर गिरोह में शामिल कोई एक लड़की दिखाते है जिनके फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर एवं गिरोहों के सदस्य आपस में विवाहिता के रिश्तेदार बनकर कोर्ट में ले जाकर शादी करवा देते है एवं लड़की को जिससे शादी करवाते है व उसके साथ भेज देते है तथा शादी के एक दो दिन बाद ही लड़की जहां पर शादी करती है वहां पर उनके परिवार बालों को चकमा देकर भाग जाती है गिरोह से इस संबंध में गहनता से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button