फिर से उठी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण की मांग

प्रतापगढ़।पीपलखुट में आदिवासी आरक्षण मंच के बेनर तले बैठक बुलाई गई जिसमें जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण और प्रशासनिक सेवाओं में पृथक आरक्षण की मांग को लेकर बैठक हुई। बैठक को मानशंकर निनामा सेवानिवृत व्याख्याता ने संबोधित करते हुए ब्लॉक कार्यकारिणी घोषित करने की बात कही और कार्यकारिणी गठित सर्वसहमति करी गई।
ब्लॉक की कार्यकारिणी
संरक्षक: मनशंकर निनामा
1.ब्लाक संयोजक :-कालूराम पाण्डोर
2. मीडिया प्रभारी:-दिलीप मईडा
3. विधि प्रभारी:-एडवोकेट मनोहर निनामा
4. सदस्य:-एडवोकेट हरीश मईडा
5. सदस्य :-एडवोकेट सतीश निनामा
6.हरीश जी कालीघाटी
7.विकास निनामा
8.पवन निनामा
9. बालूराम मईडा
10.सूरज निनामा को बनाया गया।
बैठक को पुर्व संयोजक एडवोकेट गणेश लाल निनामा,महिला शक्ति भगवती भील, रामलाल निनामा, कांतिलाल डामोर, तोलाराम मईडा, गौतम लाल बुज ने संबोधित किया।