फॉफलिया के पूर्व सरपंच ने खेतों पर जाने वाले मार्ग को जेसीबी से खोद दिया ग्रामीण पहुंचे तहसीलदार को शिकायत करने और दिया ज्ञापन…… पूरी खबर पढ़ें राजू जाट | The News Day


हरवार। ग्राम फोफलिया के किसान मंगलवार को जीरन तहसील कार्यालय पहुंचे और एसडीएम व कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण किसान ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जानकटिया बावजी तक 150 वर्ष पुराने रास्ते को पूर्व सरपंच नरेन्द्रसिंह पिता परथेसिंह द्वारा बलपूर्वक अवैध रूप से खोद दिया गया है। किसानों द्वारा मांग की गई है कि उक्त खुदाई को बन्द कर पहले के जैसा रास्ता करवाया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि एक रास्ता जो कि ग्राम फोफलिया से जान कटिया बावजी तक जाता है वह रास्ता डेढ़ सौ वर्ष पुराना है। उस रास्ते से 50 काश्तकारों की कृषि भूमि पर भी आया जाता है। रास्ते पर सोमवार को पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह पिता परथेसिंह निवासी फोफलिया द्वारा बलपूर्वक अवैध रूप से खुदाई की गई। उक्त खुदाई मंगलवार को भी जारी थी। पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह पिता परथेसिंह निवासी फोफलिया द्वारा उक्त रास्ते को करीब 5 फीट के करीब खोद दिया गया है। रास्ता खोदे जाने से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है, इसका वर्तमान में उपयोग नहीं हो सकता है। जिससे गांव के किसानों को खेत पर आने जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। इसलिये गांव के किसानों को खेत पर आने जाने के लिए रास्ता पहले के जैसा करवाया जाने की मांग की गई है।