फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ बलात्कार करने वाले दो आरोपी को सिंगोली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chautha samay@singoli news
सिंगोली- नीमच पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं अनुविभागिय अधिकारी जावद रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी निरिक्षक आर सी दांगी के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ बलात्कार करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 21 -5 2022 को फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी जिम ट्रेनर शाहरूख पिता जमील मेव उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 8 सिंगोली व अमन पिता भुरा मंसुरी उम्र 24 वर्ष निवासी सिंगोली पर अपराध 83/22 धारा 376,376/2,एन, 376 डी, 313,506, भादवि का पंजिबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया। प्रकरण अनुसंधान के दौरान आरोपी शाहरूख पिता जमील मेव नगर कॉग्रेस अध्य्क्ष, अमन पिता भुरा मंसुरी, निवासी सिंगोली को गिरफ्तार किया गया है। माननिया न्यायालय से पीआर लिया जाकर पुछताछ की जा रही है।
*सराहनीय कार्य*
उक्त कार्य मे सिंगोली पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।