फ्लैगशिप योजनाओं में भी प्रतापगढ़ जिले को अव्वल लाने के करें प्रयास- प्रभारी मंत्री मीणा

फ्लैगशिप योजनाओं में भी प्रतापगढ़ जिले को अव्वल लाने के करें प्रयास- प्रभारी मंत्री मीणा
जिले के प्रभारी मंत्री एवं कृषि विपणन एवं सम्पदा (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने आज मिनी सचिवालय सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को अन्य कार्यक्रमों के साथ फ्लैगशिप योजनाओं में भी प्रतापगढ़ जिले को अव्वल बनाने के प्रयास करने को कहा है।
प्रभारी मंत्री ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रस्तुत राज्य बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ऐसा बजट जो विकास एवं जन हितेषी है, यह पहली बार आया है। उन्होंने विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ जिला टीकाकरण सहित कई कार्यक्रमों में प्रदेशभर में अव्वल है। उन्होंने फ्लैगशिप योजना में भी प्रतापगढ़ को अव्वल बनाने के लिए अधिकारियों को गंभीर प्रयास करने को कहा।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय सहित स्वास्थ्य केंद्रों पर निरोगी राजस्थान एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना में लाभ प्राप्त कर रहे रोगियों एवं लोगों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की और पात्र लोगों को इसका लाभ देने के निर्देश दिए। बैठक में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, खाद्य निरीक्षण एवं अशुद्ध पाए गए नवीन नमूना पर कार्रवाई एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान, आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना व चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की भी समीक्षा की गई।
अंग्रेजी माध्यम के 5 विद्यालयों में नामांकित हैं 1782 छात्र-छात्राएं
बैठक में जिले में संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के नामांकन की समीक्षा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में जिला मुख्यालय पर एक एवं उपखंड मुख्यालयों पर चार अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित है, जिनमें 1782 छात्र-छात्राएं नामांकित है।
आधार नामांकन सतर्कता से करें-प्रभारी मंत्री
बैठक में खाद्य सुरक्षा की योजनाओं की समीक्षा की। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि शीघ्र ही राशन कार्ड जन आधार नामांकन से जुड़ जाएंगे। इसके पश्चात नामांकन से ही राशन सामग्री वितरित होगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जन आधार नामांकन में सतर्कता बरतें एवं कोई भी पात्र परिवार नामांकन से वंचित न रहे।
सामाजिक सुरक्षा की तीन योजना में प्रतापगढ़ प्रदेश भर में अव्वल
बैठक में इसके अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित कन्यादान योजना, पालनहार योजना, पेंशन एवं सिलिकोसिस रोग से पीड़ितों को दिए जा रहे लाभ की समीक्षा की गई। इसके अलावा विभाग की अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक टीआर आमेटा ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में पालनहार योजना, कन्यादान योजना एवं सिलोकोसिस योजना में प्रतापगढ़ जिला राज्य भर में प्रथम स्थान पर है।
इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने उद्योग विभाग, जन सूचना पोर्टल, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, इंदिरा रसोई, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, घर घर नल कनेक्शन सहित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को इन योजनाओं में अव्वल रहने को लेकर कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सौरव स्वामी ने विभिन्न विभागों में किए नवाचारों एवं योजना के सही संचालन के लिए किए जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा, धरियावद विधायक नगराज मीणा, भानुप्रताप सिंह, सुरेंद्र चंडालिया सहित जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन, उपवन संरक्षक सुनील कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों को किया संबोधित
प्रभारी मंत्री ने बैठक समाप्ति के पश्चात मीडिया प्रतिनिधियों से रूबरू हुए। उन्होंने जिले में फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की जानकारी दी। उन्होंने योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुंचाने एवं जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष 19 को प्रतापगढ़ में करेंगे जनसुनवाई
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा प्रतापगढ़ प्रवास पर रहेंगे आयोग के विशिष्ट सहायक ने बताया कि आयोग के अध्यक्ष बैरवा 19 मई, गुरुवार को प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति के उत्थान एवं अधिकारों हेतु जिले में कार्यरत सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। वे इसी दिन प्रातः 11 बजे सड़क मार्ग से जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।