बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन समारोह : आर सेटी के द्वारा

बकरी पालन प्रशिक्षण का समापन समारोह : आर सेटी के द्वारा
दिनांक 02-02-22 को राजीविका समुह की महिलाओ को बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा प्रायोजित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय निशुल्क बकरी पालन प्रशिक्षण का मूल्याकन तथा समापन समारोह बड़ौदा आर-सेटी प्रतापगढ़ में आयोजित किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के अग्रणी जिला प्रभंधक सुनील मोर्य तथा वित्तीय साक्षरता केंद्र के परामर्शदाता प्रमोद कुमार पाण्डेय, नेसर द्वारा नियुक्त असेसर मनोज कुमार कलाल उपस्थित रहे |
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित करके की गई | तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया |
मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अग्रणी जिला प्रबंधक सुनील मोर्य ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को उनके बकरी पालन के प्रशिक्षण पूर्ण करने पर शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने महिलाओ को बकरी पालन व्यवसाय अपनाकर स्वरोजगार करने पर जोर दिया व अपनी आर्थिक व सामाजिक स्थिति सुधारने को कहा तथा प्रतिभागियों को अपना व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए बैंक से लोन दिलवाने का आसवसन दिया व विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया |
वित्तीय साक्षरता एवं ॠण परामर्श केंद्र परामर्शदाता प्रमोद कुमार पाण्डेय ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को बैंक की विभिन्न योजनाओं तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी |
संस्थान से फैकल्टी अंशिका बाथरा ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण संपन्न करने पर शुभकामनाये दी | प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने पर जल्द से जल्द अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए कहा जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके | उन्होंने संस्थान द्वारा बेरोजगार युवक युवतियों को दिए जाने वाले विभिन्न स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रमों के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की, जिससे कम लागत में व्यक्ति अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर सकता है | कार्यक्रम में कुछ प्रशिक्षणार्थियों ने अपने 10 दिन के अनुभव साझा करते हुए आश्वासन दिया कि वह जल्द से जल्द कार्य कि शुरुआत करेंगे|
कार्यक्रम का संचालन संस्थान से कार्यालय सहायक जीतेन्द्र राठौर ने किया | इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थीयो को प्रमाण पत्र वितरित किये गए | इस अवसर पर संस्थान से कार्यालय सहायक ओम प्रकाश रैदास, अटेंडर घनश्याम रैदास उपस्थित रहे |