बघाना अंडर ब्रिज में हुई चेन स्नेचिंग के साथ चाकूबाजी की घटना घटना में सीआरपी जवान गंभीर घायल प्राथमिक उपचार के बाद किया उदयपुर रेफर | The News Day

नीमच। बुधवार शाम 6 बजे के लगभग बघाना अंडर ब्रिज मैं अज्ञात बदमाशों ने सीआरपी जवान के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को अनजाम दिया इस बीच जब जवान ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशो ने जवान के गले मे चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गए,घटना में सीआरपी जवान गंभीर घायल हो गया जिसे गंभीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार रवि पिता मांगीलाल जाति तेली उम्र 40 वर्ष निवासी बघाना अपने साथियों के साथ बगाना से कार क्रमांक एमपी 44 सीए 5667 में सवार होकर नीमच शहर की ओर आ रहा था तभी बघाना अंडर ब्रिज में सामने से बाइक पर सवार होकर आए 3 अज्ञात बदमाशों में से एक ने कार की खिड़की में हाथ डालकर रवि के गले से चेन खिंचने का प्रयास किया जिसपर रवि ने उसका हाथ पकड़ लिया उसी दौरान बदमाश ने रवि के गले पर चाकू से वार करदिया, रवि के साथी उक्त मामले को समझ पाते उससे पहले बदमाश मौके से फरार हो गए घटना के बाद रवि को उसके साथियों द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया गया है रेफर के दौरान स्वयं रवि ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह सीआरपीएफ का जवान है वह कार में सवार होकर अपने साथियों के साथ नीमच शहर की ओर आ रहा था तभी बघाना अंडर ब्रिज के अंदर सामने से एक बाइक पर तीन बदमाश आए और खिड़की में हाथ डालकर उन्होंने मेरे गले से चेन खींच ने का प्रयास किया वैसे ही मैंने उनका हाथ पकड़ लिया इसी दौरान उन्होंने गले पर चाकू से वार कर दिया और भाग गए।