बच्चाें को लगा सुरक्षा का मंगल टीका, कलक्टर और सीएमएचओ ने पहुंचकर किया हौसला अफजाई, सीडीईओ ,शिविर में मनाया बेटी जन्मोत्सव

बच्चाें को लगा सुरक्षा का मंगल टीका, कलक्टर और सीएमएचओ ने पहुंचकर किया हौसला अफजाई, सीडीईओ
,शिविर में मनाया बेटी जन्मोत्सव
प्रतापगढ़। कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए सोमवार को बच्चों को मंगल टीका लगाया गया। नीमच रोड़ स्थित हाॅयर सेकेण्डरी स्कूल में जिला कलक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ वीडी मीना, जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र तेली ने मौके पर पहुंचकर टीका लगवाने वाले बच्चों को हौसला अफजाई किया। इसी क्रम में जिले के अलग-अलग स्कूलों में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वीडी मीना ने बताया कि सोमवार से स्कूलों में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। जिसमें करीबन 60 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आरसीएचओ डाॅ दीपक मीणा ने बताया कि पहले दिन वैक्सीनेशन का कार्य 42 स्कूलों में किया गया। स्कूलों में पहले बच्चों की कोविन एप उनका पंजीकरण किया गया। इसके बाद टीकाकरण कार्य शुरू किया गया। उन्हांेने बताया कि चरणबद्ध तरीके से सभी बच्चों को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डाॅ अंकित अग्रवाल, विद्यालय के उप प्रधानार्च मो. शाहिद हबीब, यूनीसेफ से गौरव शर्मा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक योगेश शर्मा, विद्यालय के शिक्षक रेखा बोरा, सुरेशजी, महिपाल सिंह, मोहनलाल व अन्य शिक्षक मौजूद थे।
बेटी रूचिका और अनस ने सबसे पहले लगवाई वैक्सीन
विद्यालय में टाॅपर रही 17 वर्षिय बेटी रूचिका शर्मा ने सबसे पहले वैक्सीन की डोज लगवाई। इसी क्रम में 9वीं के छात्र मो. अनस ने छात्र वर्ग में सबसे पहले वैक्सीन लगवाई। इस पर जिला कलक्टर द्वारा दोनों ही छात्र छात्राओं को टीका लगवाने पर उनका हौसला अफजाई कर शुभ मंगल टीका का आशीष प्रदान किया
सायं 4 बजे तक 14 हजार बच्चों का वैक्सीनेशन
आरसीएचओ डाॅ दीपक मीणा ने बताया कि सांय 4 बजे तक 14222 बच्चों का टीकाकरण करवाया जा चुका था। यहीं अभियान मंगलवार को भी जारी रहेगा।
शिविर में मनाया बेटी जन्मोत्सव
प्रतापगढ़, 3 जनवरी। प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत दलोट पंचायत समिति लापरिया रूण्डी में प्रशासन गाँवों के संग अभियान में जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा, उपखण्ड अधिकारी सीमा खैतान व जनप्रतिनिधियों और अधिकारीगणों की उपस्थिति में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटी जन्मोत्सव मनाया गया।