बजट किसानों की आय दुगुनी करने वाला व उन्हें डिजिटल एवं हाईटेक सेवाओं से जोड़ने वाला है – प्रधान धाकड़

बजट किसानों की आय दुगुनी करने वाला व उन्हें डिजिटल एवं हाईटेक सेवाओं से जोड़ने वाला है – प्रधान धाकड़
Nimbahera केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़ ने बताया कि बजट पूरी तरह किसानों के हित में व किसानों की आय दुगुनी करने वाला व उन्हें डिजिटल एवं हाईटेक सेवाओं से जोड़ने वाला है। इस बजट में रसायन मुक्त प्राकृतिक कृषि को प्रोत्साहन, फलसों के मूल्य में वृद्धि के साथ साथ पीपीपी मोड़ में किसानों को डिजिटल एवं हाईटेड सेवाओं को उपलब्ध कराने वाला बजट है। इससे किसान ड्रोन्स का प्रयोग कर सकेंगे। इतना ही नहीं किसानों के स्टार्टअप्स को विथ पोषित करने के लिए सम्मिश्रित पूंजी से कोष की स्थापना का प्रावधान रखा गया है। इसके अतिरिक्त कई नई सिंचाई योजनाएं भी बजट में सम्मिलित की गई है। कृषि एवं किसानों के कल्याण के लिए 1 लाख 32 हजार 513 करोड़ के बजट का प्रावधान रखा गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बजट को तीन हजार करोड़ बढ़ाकर 68 हजार करोड़ रूपए कर दिया गया है। फसल बीमा योजना के लिए पन्द्रह हजार पांच सौ करोड़ रूपए का आवंटन किया गया है। यह बजट एग्रो फॉरेस्ट्री को बढ़ावा देने वाला व न्यूनतम मूल्य और खरीद से ग्रामीण विकास को गति देने व किसान की आय बढाने वाला है। बजट देश के सर्वांगीण विकास को दिशा प्रदान करने वाला है।