बजट में प्रतापगढ़ को कृषि महाविद्यालय एवं नर्सिंग महाविद्यालय के साथ मिली कई सौगातें

बजट में प्रतापगढ़ को कृषि महाविद्यालय एवं नर्सिंग महाविद्यालय के साथ मिली कई सौगातें
प्रतापगढ़ 23 फरवरी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार को विधानसभा में प्रस्तुत राज्य बजट में प्रतापगढ़ जिले को नर्सिंग महाविद्यालय एवं कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा के साथ ही कई सौगातें मिली है। मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में घोषणा की कि प्रतापगढ़ में अनुसूचित जाति बालक छात्रावास खोला जाएगा।
मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के तहत प्रत्येक जिले में 50 लाख की लागत से सावित्रीबाई फुले वाचनालय के तहत जिले में भी छात्रावास वाचनालय स्थापित होगा। उन्होंने बजट में प्रतापगढ़-झासड़ी-अखेपुर-कुलथाना-बिलेसरी मध्यप्रदेश सीमा तक तथा एसएच-81 से डाबड़ा-मगरोड़ा-पिल्लु-कोलवी मंदिर-भुवासिया (प्रतापगढ़) के लिए 56 करोड़ 50 लाख रूपये लागत से क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत एवं उन्नयन कार्य की घोषणा की गई है। इसी के साथ झल्लारा-धरियावद-प्रतापगढ़ सड़क सहित उदयपुर की दो अन्य सड़को के लिए बजट में 89 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बजट में प्रतापगढ़ जिले के लिए जल जीवन मिशन के तहत माही बांध से बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ पेयजल परियोजना 430 करोड़ 85 लाख रूपये की वृहत पेयजल परियोजना के तहत कार्य होंगे। मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में कहा कि साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए प्रतापगढ़ जिले में भी साइबर पुलिस स्टेशन की स्थापना की जाएगी।
उन्होंने धरियावद के मुंगाणा को उप तहसील बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कृषि बजट में सिंचाई विकास कार्यों के लिए जाखम नदी पर हकड़ी घाटी घोड़ा बेला ग्राम सिंचाई परियोजना धरियावद के लिए 14 करोड़ 79 लाख रूपये प्रस्तावित किए हैं। उन्होंने जाखम नदी पर धरियावद में पावटी का बाड़ा सिंचाई परियोजना के लिए 15 करोड़ 33 लाख रूपये एवं करमोई नदी पर ढोलिया ग्राम सिंचाई परियोजना के लिए 15 करोड़ 50 लाख रूपये की राशि बजट में प्रस्तावित की है।