बडीसाखथली ग्राम पंचायत राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवश मनाया गया

बडीसाखथली ग्राम पंचायत
राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में
राष्ट्रीय मतदाता दिवश मनाया गया
प्रतापगढ़ जिले के बडीसाखथली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर प्रकाश चन्द शर्मा के निर्देशानुसार संस्था के कार्यवाहक प्रधानाचार्य कल्याण कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवश मनाया गया कार्यक्रम के दोरान बी एल ओ राजेन्द्र सिह ,तुलसीराम मीणा ने बताया कि 18+नवीन मतदाता छात्र छात्राओं को संविधान के अनुसार अपने मताधिकार का उपयोग केसे करे और क्या जरुरी सावधानियां रख कर मतदान करे बताया गया व सस्था के प्रधानाचार्य कल्याण कुमार ने छात्र छात्राओं को संविधान के अनुसार शपथ दिलाते हुवे बताया गया की अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी के दबाब या लालच के बिना पक्षपात के करे जिससे देश की उन्नति में आपका का अमुल्य मत कारगर साबित हो । शपथ के दौरान विधालय स्टाफ , हेमेन्द्र कुँवर,शान्तिलाल मीणा रामलाल मीणा ,रूपादेवी मीणा भी मौजुद थे।