प्रतापगढ़
बडीसादडी विधानसभा क्षैत्र मे अतिवृष्टी से फसल खराबे के मुआवजा की माँग

प्रतापगढ़ जिले मे भारी बारिश से खेतों में सोयाबीन की फसल कटी होने से नष्ट हो गयी ।बडीसादडी विधानसभा के समाजसेवी हरीश लबाना ने बताया की किसानों द्वारा लाखों की लागत लगाकर व कर्ज लेकर इस आस मे फसल बुआई की थी की इस बार अच्छी फसल होगी। लेकिन अंत समय मे किसान के मुँह में आया निवाला भारी बारिश ने छिन लिया । किसान दुखी व निराश हो गया और परिवार के भरण पोषण व कर्ज की अदायगी की चिंता सताने लगी। क्षैत्र के लोगों की मुख्य आय का स्त्रोत खेती व पशुपालन ही है। पहले ही लम्पी वायरस से पशुओं से आय खत्म हो गयी है व फसल से आस थी वह भी बारीश ने छिन ली। सरकार से किसानों का अनुरोध है की के सी सी का पैसा माफ किया जाए। जिससे किसानों की कर्ज की चिंता कम हो व फसल खराबे का मुआवजा जल्द किसानों के खाते में डालकर संबल प्रदान करें ।