बडे ही भाग्यशाली है वो इन्सान जिस घर के आगंन मे बेटी हैं।बेटी भाग्यशाली लोगों को ही नसीब होती है … यह बात हरनावदा में चल रही भागवत कथा के छठे दिन पंडित मदनलाल नागदा ने कहीं… | The News Day


राजू जाट llदशरथ माली
हरवार lचीताखेड़ा 19जनवरी।समीपस्थ गांव हरनावदा मे देवनारायण मंदिर प्रागंण मे आयोजित साप्ताहिक श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा प्रवचन के छठवें दिन बुधवार को कथाकार पं.मदनलाल नागदा उचेड द्वारा अपने मुखारविंद से पंडाल मे उपस्थित श्रोताओं को कथा का रसास्वादन करवाते हुए कहा कि बडे ही भाग्यशाली है वो इन्सान जिस घर के आगंन मे बेटी हैं।बेटी पूण्यशालियो को ही नसीब होती हैं।कन्या का दान और ब्राह्मण के नाम का कोई भी लालची व्यक्ति धन(पैसा)अगर खा जाता है तो ऐसे लालची व्यक्ति को जीवन मे कभी भी सुख प्राप्त नहीं हो सकता हैं।
उक्त वाणी कथा वाचक पं. मदनलाल नागदा उचेड ने बुधवार को ग्राम हरनावदा के देवनारायण मंदिर पर चल रही श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा प्रवचन के दौरान छठवें दिन अपने मुखारविंद से जनसमूह को ज्ञान वर्षा प्रवाहित करते हुए कहे।श्री नागदा ने कहा कि बेटे के लालच मे बेटी को गर्भ मे ही हत्या करवा देती है नारी ऐसी वो नारी सिर्फ दिखने मे तो नारी है पर है वो असली नागिन।ऐसी नारी नारी के नाम पर कलंक हैं।पुत्र से ज्यादा माता -पिता की सेवा बेटी करती है बेटी अपने ससुराल मे सारे कार्य छोड़कर बुढे माता-पिता के मल मूत्र धोने के लिए तत्काल दौड पडती हैं। पं. श्री नागदा ने कथा का रसास्वादन करवाते हुए कहा कि ब्रह्मा द्वारा बाल ग्वालो का अपहरण कर लिया था परब्रम्ह कृष्ण ने उनके अभिमान को समाप्त करने के लिए लिला रची थी। श्रीमद भागवत कथा पंडाल मे उपस्थित श्रौताओ को कथा का रसपान करवाते हुए कहा कि तीन दोस्त मन के और वाणी के चार दोस्त है निन्दा,कटु,व्यर्थ ओर झूठ,और वाणी के श्रृंगार तीनहैं सत्य,सरस और पवित्र आत्मा।जितने लोग जवानों की गोली से न मरे उससे कहीं गुना लोग जुबान की बोली से मर जाते हैं।मुह म्यान है और डेढ़ इंच जिव्हा तलवार हैं।तलवार का घाव दवा से मिट जाता है परन्तु बोली का घाव कभी नहीं भर सकता।कथा के बिच-बिच मे मधुर संगीत के साथ मिठे मिठे भजनों की स्वरलहरियों के साथ लागी लगन मत तोडना ……….,कभी रुठना ना सावरे…………,एक बार राधा बनकर के देखो सावरिया …….,आदि कृष्ण भजनों से पंडाल गूंज उठा। भगवान श्रीकृष्ण का मथुरा गमन का वृत्तांत सुनाया तो यह दृश्य सुनकर भक्त भाव विभोर हो गये।साप्ताहिक श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव मे बडी संख्या मे अंचल के श्रद्धालुओं द्वारा भागवत कथा का रसपान किया जा रहा हैं।प्रतिदिन श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा प्रवचन दोपहर 12बजे से शाम 3बजे तक पं मदनलाल नागदा के मुखारविंद से प्रवाहित की जा रही हैं।
आज दिवस 20जनवरी2022 गुरुवार को सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के अंतिम दिन सुदामा चरित्र,उद्घवज्ञान प्रसंग का वृत्तांत पर कथा प्रवचन पं. मदनलाल नागदा के मुखारविंद से प्रवाहित किये जायेंगे।श्रीमद भागवत कथा प्रवचन की पुर्णाहुति पर हवन,महाप्रसाद के साथ कथा विश्राम होगी।