बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा सिद्धपुरा को शाखा धमोत्तर में विलय रूकवाने को जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा सिद्धपुरा में संचालित है। सिद्धपुरा में ही बैंक संचालित होने को लेकर मिनी सचिवालय प्रतापगढ़ में बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव को ज्ञापन दिया। इस शाखा में ग्राम सिद्धपुरा, गोपालपुरा, छोटा मजेेसरिया, बोरी, कामलिया, भुवासिया, बमोत्तर, ढलमु, बडा मजेसरिया के कई किसानों के केसीसी, मनरेगा, वृद्धा व विधवा पेंशन के खाता धारक जुडे हुये है जो प्रतापगढ़ शहर के अन्य बैंको से बन्द करवाकर सिद्धपुरा शाखा में खाते खुलवाए है जिससे धमोत्तर शाखा की दुरी होने के कारण वृद्धा व विधवा, केसीसी, मनरेगा खाता धारको को परेशानी होगी। सिद्धपुरा शाखा में शालाना 19 से 20 करोड़ का टर्नओवर है और बैंक प्रोफिड में चल रही है। शाखा में चोरी-चकारी का डर नहीं है। समस्त स्टाफ का व्यवहार भी खाता धारको से बहुत अच्छा है तथा जो खाताधारक धमोतर शाखा से जुड़े है वो सिद्धपुरा शाखा में जुडना चाहते है परन्तु उन खाताधारको के खाते व एनोसी ट्रांसफर नहीं कर रहे है। बैंक का विलय नही रूका तो सारे खातेधारक अपना खाता बन्द करा देंगे। सभी खाता धारको ने जिला कलक्टर व बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बांसवाड़ा को भी पत्र लिखकर व जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बैंक शाखा सिद्धपुरा का विलय शाखा धमोतर में होने से रुकवाने का आदेश जारी करवाने को लेकर मांग की गई। इस अवसर पर ताराचन्द लबाना, मानक पाटीदार, कमलेश पाटीदार, बोतलाल चौधरी, गिरीराज शर्मा, मुकेश मीणा सिद्धपुरा संरपच, दलपत मीणा, भरत, मनिष लबाना, राहुल, पंकज, प्रकाश, पंकज, शांतिलाल, प्रभुलाल, केशुराम, अनिल पाटीदार, गोपाल लबाना, बद्री लबाना, गोविन्द चौधरी, विनोद पाटीदार, गोपाल, शिवनारायण, कंवरलाल, अभिषेक, राकेश, नरेन्द्र, शांतिलाल, विनोद, प्रवीण लबाना, प्रवीण, जगदीश पाटीदार, बालकृष्ण पाटीदार, मदन सुथार, गोपाल दमामी सहित सैकड़ों की संख्या में समस्त ग्रामवासी सिद्धपुरा, कामलिया, बोरी, भुवासिया, छोटा मजेसरिया, करमदीखेड़ा के खातेधारक उपस्थित रहे।