बनाकिया खुर्द को मिला श्रेष्ठतम एसएमसी सम्मान

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन
निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनाकिया खुर्द को ब्लॉक कपासन की श्रेष्ठतम एसएमसी सम्मान से सम्मानित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा सत्र 2022 -23 की शैक्षिक, सह शैक्षिक, खेल गतिविधियों के साथ ही विद्यार्थियों के संपूर्ण कौशल विकास ,मुख्यमंत्री जन सहभागिता ज्ञान संकल्प पोर्टल की गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ ही एस एम सी के द्वारा विद्यालय में करवाए गए आर्थिक, भौतिक सहयोग के पैरामीटर की दृष्टि से श्रेष्ठतम सम्मान के साथ प्रशस्ति पत्र व ₹11000 का अनुदान प्रदान किया गया । आपको बता दें कि चालू शिक्षा सत्र के दौरान प्रधानाध्यापक हजारी लाल रेगर समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ एसएमसी अध्यक्ष सोहन लाल कुमावत के सानिध्य में आपसी सामंजस्य और तालमेल के साथ वर्ष पर्यंत विद्यालय छात्र हित में कार्य करते रहे । इसमें स्टार कार्यक्रम ,निशुल्क पुस्तकें,निशुल्क गणवेश, मध्यान भोजन ,बाल गोपाल योजना राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम के साथ शैक्षिक व शैक्षिक गतिविधियों का लगातार आयोजन करते रहे । इस सम्मान समारोह को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा , अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ राम सिंह चुंडावत गोपाल लाल शर्मा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार दीक्षित की उपस्थिति में आयोजन किया गया । इसमें पत्रकार कालू लाल कुमावत, रतन लाल कुमावत ,अध्यापक रामनिवास चौधरी आदि उपस्थित रहे । अब इनको अन्य ब्लॉक की श्रेष्ठतम एसएमसी के साथ अवलोकन कर अपने अनुभव साझा प्रदान करने का अवसर मिलेगा । इससे एक एसएमसी को दूसरी एसएमसी की अच्छाइयां सीखने का पूरा पूरा अवसर प्राप्त होगा ।