बनाकिया खुर्द विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन
क्षैत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनाकिया खुर्द में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम गौड ,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डाॅ.रामसिंह चुंडावत ,जुबिलेंट फर्टिलाइजर के सी एस आर संजय सिन्हा व श्रीवास्तव साहब ,जिला कांग्रेस कमेटी सचिव अंबालाल सुखवाल ,भामाशाह भंवर सिंह चौहान, एस एम सी अध्यक्ष सोहन लाल कुमावत के आतिथ्य मे समारोह पूर्वक आयोजित किया गया।कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक विदाई व आशीर्वाद दिया गया। प्रधानाध्यापक हजारी लाल रेगर के अनुसार कार्यक्रम में जुबिलेंट फर्टिलाइजर के द्वारा विद्यालय में एक स्मार्ट टी . वी. भेंट करने व परीक्षा मे सबसे अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्रा को पारितोषिक देने की घोषणा पर फैक्ट्री का आभार व्यक्त किया गया ।साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम गौड द्वारा छात्रों को अध्यन कर अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने ,अपना नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया गया । साथ ही डाॅ.राम सिंह चुंडावत द्वारा विद्यार्थियों को किस प्रकार से तनाव मुक्त हो कर परीक्षा देना,बडे होकर प्राणीमात्र के प्रतिदया भाव रखना बताऐ गये ।तथा जिला कांग्रेस कमेटी सचिव अंबालाल सुखवाल और भामाशाह भंवर सिंह चौहान द्वारा विद्यालय मे अध्ययनरत विद्यार्थीयों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया ।तथा मानवाधिकार संरक्षण की बात कही ।इस अवसर पर कार्यालय के आर पी सत्यप्रकाश गौड व विद्यालय परिवार के दिलीप सिंह गहलोत, श्याम लाल भील, सुनिता कुमारी बैरवा,सुप्रिया राव,मीना कुमारी वैष्णव के साथ गणमान्य नागरिक प्रताप सिंह चौहान, नारायण लाल जाट,रतन लाल कुमावत, नाना लाल सेन,कालू लाल कुमावत वार्ड पंच,कालू लाल सुखवाल झुपड़िया प्रधानाध्यापक किशन लाल खटीक आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन रामनिवास चौधरी और पवन कुमार जाट ने किया ।