चित्तौड़गढ़
बनाकिया खुर्द विद्यालय में कॉन्बो पैकेट वितरण

Chautha Samay@kapasan News
कपासन
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनाकिया खुर्द में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को कोम्बो पैकेट वितरित किए गए।
प्रधानाध्यापक हजारीलाल रेगर के अनुसार माह सितंबर अक्टूबर और नवंबर 2021 के कोम्बो पैकेट वितरण एसएमसी अध्यक्ष सोहन लाल कुमावत जिला कांग्रेस कमेटी सचिव अंबालाल शर्मा, भामाशाह भंवर सिंह चौहान नारायण लाल ,घीसू लाल कुमावत गोपाल लाल ईश्वर सिंह चौहान कमलाबाई,रतन लाल, गोवर्धन लाल सालवी आदि की उपस्थिति में वितरित किए गए ।इस अवसर पर विद्यालय के राम निवास चौधरी, श्याम लाल भील, सुनीता कुमारी बैरवा, सुप्रिया राव मीना कुमारी वैष्णव उपस्थित थे ।