बनेडिया कला के शिक्षक संजय कुमार मेहता शिक्षक सम्मान समारोह में राज्य स्तर पर हुए सम्मानित
बनेडिया कला के शिक्षक संजय कुमार मेहता शिक्षक सम्मान समारोह में राज्य स्तर पर हुए सम्मानित
अर्पित जोशी रिपोर्ट
अरनोद क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनेडिया कला के शिक्षक संजय कुमार मेहता को शिक्षक सम्मान समारोह में राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। 16 नवम्बर को शिक्षक सम्मान समारोह बिड़ला सभागार जयपुर में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवम शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमें राजस्थान से अच्छे कार्यों के लिये चुने गए सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया । संजय कुमार मेहता को भी उनके उत्कृष्ट कार्य एवं सेवा भाव के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संजय कुमार मेहता अरनोद उपखंड के मंडावरा ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च प्रथमिक विद्यालय बनेडिया कला में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। मेहता प्रथम नियुक्ति से लेकर अब तक लगातार 25 वर्ष एक ही विद्यालय में कार्यरत है । मेहता स्वभाव से मृदुभाषी , अनुशासनप्रिय, कर्मठ,सरल व्यक्तित्व के धनी है। बच्चे आपसे विशेष स्नेह रखते है ।