राजस्थान

बन्द रहा प्रतापगढ़ सकल जैन समाज के आवाहन पर जैनाचार्य की हत्याकांड के विरोध में

प्रतापगढ़। विगत दिनों कर्नाटक में आचार्य श्री 108 काम कुमार नंदी महाराज की जघन्य हत्याकांड के विरोध में प्रतापगढ़ सकल जैन समाज के आवाहन पर बंद रहा प्रातः 6 बजे से सर्व समाज के युवा प्रतापगढ़ बंद के लिए अपील करते रहे दोपहर 3 बजे सर्व समाज का जुलूस उपाध्याय इंद्र विजय मुनि परम प्रेम विजय साध्वी अक्षय नंदिता आर्यिका सरस्वती मति माताजी के नेतृत्व में किला परिसर से प्रारंभ हुआ जो निचला बाजार धानमंडी सदर बाजार होते हुए गांधी चौराहे पर पहुंचा। जुलूस में सेकडो की संख्या में युवा, महिलाएं बुजुर्ग प्रतापगढ़ के गणमान्य हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग के नारे लगाते चल रहे थे जुलूस में पहली बार इतना आक्रोश देखा गया कि छोटे-छोटे बच्चे भी अपने माता-पिता के साथ जुलूस में आए बालक एवं बालिका जैन समाज के ध्वज लेकर जुलूस के आगे चल रहे थे। गांधी चौराहे पर सर्व समाज की सभा को उपाध्याय इंद्र विजय , मुनि परम प्रेम विजय , साध्वी अक्षय नंदिता , आर्यिका सरस्वती मती माताजी ने कर्नाटक में आचार्य काम कुमार नंदी की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए प्रतापगढ़ के सर्व समाज द्वारा प्रतापगढ़ बंद कर आक्रोश व्यक्त करने पर प्रशंसा की मुनि श्री ने कहा इसी तरह संगठित होकर संघर्ष करने से सफलता मिलती है। प्रतापगढ़ सर्व समाज की एकता की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है इस अवसर पर पूर्व सभापति कमलेश डोसी, सकल जैन समाज के सचिव राकेश मारवाड़ी, मुनि सेवा समिति के महेंद्र वगेरिया, वर्धमान स्थानकवासी समाज के पूर्व अध्यक्ष अंबालाल चंडालिया, साधुमार्गी संघ अध्यक्ष सुरेंद्र बोर दिया, समाजसेवी विक्रमसिंह चौहान पूर्व पार्षद कुंदन प्रभा ने जैन आचार्य की हत्या की निंदा करते हुए अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने इस प्रकरण को फास्टट्रैक को सुपुर्द कर सजा दिलाने की मांग की ज्ञापन का वाचन सकल जैन समाज कोषाध्यक्ष गजेंद्र चंडालिया ने किया।

गांधी चौराहे पर प्रशासनिक अधिकारी द्वारा ज्ञापन लेने नहीं आने पर प्रशासन के विरुद्ध 1 घंटे तक नारेबाजी होती रही

जैन समाज पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद अधिकारीगण ज्ञापन लेने गुमान जी मंदिर उपाध्याय इंद्र विजयजी के सानिध्य में पहुंचे जहां सकल जैन समाज अध्यक्ष संजय वगेरिया, सचिव राकेश मारवाड़ी, पूर्व सभापति कमलेश दोषी ,कोषाध्यक्ष गजेंद्र चंडालिया, मुनि सेवा समिति के महेंद्र शाह, सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष समता चिप्पड, वर्धमान स्थानकवासी समाज के अंबालाल चंडालिया, साधुमार्गी जैन समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र बोरदिया ,युवा समाजसेवी दिपेश कुनिया, नवरत्न परिवार से अमित भैरविया ,दिगंबर समाज अध्यक्ष दिलीप दोषी,अखिलेश डागरिया बजरंग दल अध्यक्ष प्रकाश पहलवान,समाजसेवी महिपाल सालगिया, नरसिंहपुरा समाज अध्यक्ष सुरेश सेठ, विश्व हिंदू परिषद से हिम्मत जैन,समाजसेवी पंकज नरसिंहपुरा अखिल भा.जेन श्वे यु जैन संघ प्रदेश सचिव शुभम चंडालिया, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष रमेश मीणा,पार्षद नितिन जैन, अमित जैन दीपक डोसी सकल जैन समाज उपाध्यक्ष अशोक कंकरेचा, सह सचिव श्याम नरसिंहपुरा, संरक्षक जितेंद्र गांधी सलाहकार विमल कुमार मोदी सोनी समाज के जितेश सोनी सेठिया समाज के निलेश सेठिया ब्राह्मण महासभा के मिलन शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।
सकल जैन समाज के कोषाध्यक्ष गजेंद्र चंडालिया ने प्रतापगढ़ बंद कराने एवं ज्ञापन देने के लिए सैकड़ों की संख्या में पधारने प्रतापगढ़ बंद को सर्व समाज द्वारा समर्थन देने पर आभार व्यक्त किया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button