बबराणा मे साइकिल वितरण समारोह आयोजित

Chautha Samay @Kapasan News
कपासन आकोला
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बबराणा में मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत निशुल्क कक्षा 9 एवं 10 की छात्राओं को साइकिल वितरण की गई । राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर की कक्षाओं को अध्ययन हेतु सामान्य दूरी से अधिक दूरी तय करने की समस्या के निराकरण हेतु छात्राओं को साइकिल वितरण की गई । प्रधानाचार्य गणेश दास वैष्णव ने अध्यक्षता करते हुए बताया की वर्ष 2020-21 व 2021-22 का साइकिल वितरण समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच गौतम विजयवर्गीय , अति विशिष्ट अतिथि उपसरपंच पारसदेवी अहीर , कविता देवी , भेरूलाल भील , देव जटीया , रामसिंह , शुभम , देवकिशन , प्रहलाद सिंह , प्रकाश गाडरी , रहे इस अवसर पर सरपंच गोतम विजयवर्गीय ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए बताया की शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं को आगे आना अतिआवश्यक है , आज हर समाज में बालिकाओं का शिक्षित होना आवश्यक हो गया , सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं लागू कर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास कर रही है , इसलिए समस्त बालिकाओं को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की उम्मीद रखनी चाहिए । कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय व्याख्याता विजेन्द्र सिंह , वरिष्ठ अध्यापक अहमद नूर , अमरसिंह , चिरंजीव , कमल , पंकज टेलर , जगदीश , अर्जुन , पंचायत सहायक पंकज विजयवर्गीय , डिंपल विजयवर्गीय , साथ ही समस्त ग्रामवासियों व जनप्रतिनिधियों की मोजुदगी में 38 बालिकाओं को साइकिल वितरण कि गई , कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक भगवतीलाल मेनारिया ने किया।