बलात्कारी के अवैध कब्जे वाली भूमि पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 2 करोड़ से अधिक की 95 बिघा भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई

Chautha samay@singoli news
MAY 26, 2022
सिंगोली। थाना सिंगोली के ग्राम फुसरिया स्थित सर्वे नंबर 1257/1 रकबा 19 हेक्टेयर 977 आरी लगभग 95 बीघा कीमती 2 करोड़ 20 लाख रूपये शासकीय भूमि पर से अवैध अतिक्रामक बलात्कारी/आरोपी शाहरुख पिता जमील मेव पूर्व सदर अंजुमन कमेटी व नगर कॉग्रेस अध्य्क्ष निवासी सिंगोली का प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटा कर कब्जा मुक्त कराई।
ज्ञात हो कि आरोपी शाहरुख मेव और अमन मंसूरी द्वारा विगत दिनों सिंगोली की विवाहिता महिला के साथ गैंगरेप की घटना प्रकाश में आई थी पुलिस द्वारा तत्काल प्रकरण दर्ज करके आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें न्यायालय द्वारा आवश्यक कार्रवाई करके जावद जेल भेजा गया है। जिला कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा, एएसपी एस एस कनेश, एसडीओपी जावद के निर्देशन में सिंगोली तहसीलदार देवेंद्र सिंह कच्छावा और थाना प्रभारी आरसी दांगी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने उक्त शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की। इसके माध्यम से प्रशासन द्वारा संदेश दिया गया है कि किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। कानून का उल्लंघन करने वाला कितना ही बड़ा व्यक्ति क्यो ना हो उसे किसी भी सूरत मे छोड़ा नही जायेगा।