बलात्कार के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बलात्कार के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डा . अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे प्रकरणों के शिघ्र निस्तारण अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में रविंद्र सिंह पुनि 0 थानाधिकारी प्रतापगढ़ के नेतृत्व में टीम गठीत की गई ।
कार्यवाही पुलिस : – थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 169 / 2022 धारा 450 , 376 भादस में आरोपी काफी समय से फरार चल रहा है ।
दिनांक 17.04.2022 को जरिये मुखबीर सूचना मिली की वांछित अभियुक्त अपने घर पर ही आया हुआ है। सुचना पर थाना हाजा से एक टीम भेजी जाकर अभियुक्त पूनमचंद पिता अमृतराम मेघवाल आयु 40 साल निवासी धतूरिया पुलिस थाना अफजलपुर जिला मंदसौर मध्यप्रदेश को उसके घर से डिटेन किया गया बाद पुछताछ व अनुसंधान के अभियुक्त को गिरफतार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता – 01 पूनमचंद पिता अमृतराम मेघवाल निवासी धतूरिया पुलिस थाना अफजलपुर जिला मंदसौर मध्यप्रदेश
गठित पुलिस टीम 1 . रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी 2 . नारायणलाल उनि ० 3 . देदाराम कानि 66 4 . अमरचंद कानि 212 थाना प्रतापगढ़ ( डॉ . अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ( राज . )