बसेड़ा की निकिता को जिला कलक्टर ने फोन करके दी बधाई और जिला शिक्षा अधिकारी वसुमित्र सोनी ने स्कूल पहुँच कर हौसला बढ़ाया
बसेड़ा की निकिता को जिला कलक्टर ने फोन करके दी बधाई और जिला शिक्षा अधिकारी वसुमित्र सोनी ने स्कूल पहुँच कर हौसला बढ़ाया।
बसेड़ा। 17 जनवरी 2022
छोटी सादड़ी उपखण्ड में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बसेड़ा की चार बालिकाओं के लिए सत्रह जनवरी सहसा यादगार बन पड़ा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित सर्वोदय विचार परीक्षा में प्रतापगढ़ की जिला टॉपर निकिता प्रजापत से जिला कलक्टर प्रकाश चंद शर्मा ने फोन पर लंबी बात करके हाल के उत्साहजनक परिणाम पर बधाई और सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त निकिता सहित अन्य तीन छात्राओं किरण सेन, निकिता मेघवाल और सपना मीणा से जिला कलक्टर के प्रतिनिधि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय प्रतापगढ़ वसुमित्र सोनी ने स्वयं विद्यालय आकर भेंट की। एक छोटी सभा में चारों प्रतियोगियों को पुष्प गुच्छ भेंट करके सम्मानित किया। आपसी विचार जानकर उन्होंने एक संक्षिप्त उबोधन भी दिया। किसी देहाती इलाके की छात्राओं के लिए इस तरह का मोटिवेशन बहुत प्रभावी बन पड़ा।
प्रधानाचार्य छगन लाल पाटीदार ने शिक्षा अधिकारी सोनी का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। स्कूल स्टाफ की खूब तारीफ़ की। परिसर में स्वच्छता और उत्साहजनक वातावरण को सराहा। अकादमिक स्तर पर मेहनत करने की ज़रूरत व्यक्त की। सम्बलन के इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक अमरचंद शर्मा, भैरू लाल मीणा और बिंदु बागोरिया उपस्थित रहे। गांधी विचार परीक्षा के संयोजक डॉ. माणिक ने आईसीटी क्लब, हिंदी क्लब और विद्यालय परिसर में आयोजित की जाने वाली साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों सहित समग्र शिक्षा अभियान द्वारा चलाए जा रहे निर्माण कार्य का विवरण प्रस्तुत किया।