चित्तौड़गढ़

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव कल कपासन विधानसभा में 14 सूत्री मांगों को लेकर लगाएंगे दौड़

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन,
विधानसभा मुख्यालय पर 14 सूत्री मांगों को लेकर काले कपड़े पहन दौड़ लगायेगे – विधायक बलजीत यादव।
कार्यकर्ता प्रमोद यादव ने बताया कि दिनांक 24 मार्च, 2023 शुक्रवार को प्रातः 9.15 बजे कपासन विधानसभा मुख्यालय पर अलवर जिले की बहरोड़ विधानसभा से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के नैतृत्व मे छत्रपति षिवाजी चौक से पांच बत्ती चौराया तक काले कपड़े पहन कर राज्य सरकार के विरोध मे दौड़ लगाई जायेगी। बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने बताया कि राजस्थान सरकार की नौकरियों में राज्य के युवाओं को 90 से 100 प्रतिषत आरक्षण दिया जाए। गैर सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को युवकों को 75 प्रतिषत तक आरक्षण दिया जाए। 500000 पदों पर शीघ्र भर्ती निकालकर 6 महीनों में नियुक्तियां दी जाए। परीक्षा प्रणाली को ठीक किया जाए तथा जिस लेवल की परीक्षा हो उसी लेवल का प्रश्नपत्र बनाया जाए। बड़े प्राइवेट स्कूलों तथा कोचिंग संस्थानों द्वारा की जा रही लूट से जनता को बचाया जाए तथा सरकार मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाएं और सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार कर सरकारी स्कूलों में सुविधाएं विकसित की जाए। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी के वादे के अनुसार समुद्र का पानी नहर से राजस्थान में आय तथा यमुना व चंबल का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचे। सी एच ए की मांगों को शीघ्र पूरा किया। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण पर लगी रोक हटा कर स्थानांतरण किए जाएं। भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाया जाए। किसानों की संपूर्ण फसल को सरकार उचित मूल्य पर खरीदे और किसानों के गरीब लोगों को मुफ्त व पूरी बिजली उपलब्ध कराई जाए। किसानों की फसल को नष्ट कर रहे आवारा पशुओं पर सरकार द्वारा नियंत्रण किया जाए एवं नरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाकर समय पर भुगतान किया जाए और सेना में पूर्व की भांति केंद्र सरकार द्वारा स्थाई रूप से भर्ती की जाए। विधायक यादव ने अपनी 14 सूत्रीय मांगो के समर्थन के लिये अधिकाधिक संख्या मे आमजन को पहुंचने का आव्हान किया।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button