बहुजन मुक्ति पार्टी प्रतापगढ़ के नगर अध्यक्ष पद पर मुकेश जटिया नियुक्त

बहुजन मुक्ति पार्टी प्रतापगढ़ के नगर अध्यक्ष पद पर मुकेश जटिया नियुक्त
प्रतापगढ़। बहुजन मुक्ति पार्टी नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के संदर्भ में मुकेश जटिया ने बताया कि प्रतापगढ़ बीएमपी प्रदेशाध्यक्ष से प्राप्त प्रस्ताव एवं हमारे द्वारा दी गई सहमति के आधार पर हमको बहुजन मुक्ति पार्टी प्रतापगढ के नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। एवं निर्देशित किया है कि आप अतिशीघ्र प्रतापगढ़ नगर की कार्यकारिणी घोषित कर पार्टी के हितार्थ कार्य करें एवं अतिशीघ्र अपनी नवीनतम कार्यकारिणी सदस्यों को जोड़ कर सदस्यों की लिस्ट प्रदेशाध्यक्ष बीएमपी पार्टी राजस्थान के पास जल्द भेजें। हमारा मुख्य उद्देश्य बहुजन मुक्ति पार्टी को सामाजिक नेटवर्क से जोड़ना है। प्रतापगढ़ नगर में बीएमपी पार्टी का भौगोलिक, -वर्क खड़ा करना होगा। पार्टी के उद्देश्य पूर्ति हेतु आर्थिक साधन संसाधन के निर्माण करने होगे। जिसके लिए हम हमेशा पार्टी एवं आमजन के हितार्थ कार्य के लिए सदेव समर्पित रहेंगे।