प्रतापगढ़
बाबा जयगुरूदेव के सत्संग का आयोजन हुआ

प्रतापगढ़ हाउसिंग बोर्ड में बाबा जयगुरूदेव की सत्संग का आयोजन हुआ। बाबा जयगुरूदेव की सत्संग का आयोजन शुक्रवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बाबा जयगुरूदेव मथुरा के परम शिष्य गुरूदेव सुरेश शर्मा ने सत्संग में जिवात्मा व परमात्मा के बारे में बताया और किस तरह से परमात्मा को पाया जा सके, परमात्मा के शब्दों को ग्रहण करने, सदैव शुद्धशाकाहारी रहने व जीव-जन्तु की हत्या नही करने एवं परमात्मा से लगाव रखने का संदेश दिया। सत्संग में बाबा जयगुरूदेव के भजनों आग लगी आकाश में, सतलोक में कोई काम नही आया व गुरू के साया आदि के माध्यम से जानकारी दी गई। बाबा जयगुरूदेव के जिलाध्यक्ष सुरेश लबाना ने बताया कि संत्सग में प्रतापगढ़ शहर सहित गांव व दूर दराज से सत्संग अनुयायियों ने सत्संग को सुना एवं सत्संग को जीवन में उतारने की बात कही।