चित्तौड़गढ़

बामनिया व खटीक के मनोनयन पर माल्यार्पण कर बधाई शुभकामना दी

बामनिया व खटीक के मनोनयन पर माल्यार्पण कर बधाई शुभकामना दी

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता बिहारी लाल सोलंकी एवं भीलवाड़ा प्रभारी रामचंद्र मीणा की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद्र मीणा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मांगरिया की सहमति से राजस्थान प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर रामचंद्र बामणिया को उनके पूर्व में किए गए वंचित समाज को संगठित करने उनको एक सूत्र में बांधने और उनके हर दुख दर्द में कार्य करने के भाव को देखते हुए रामचंद्र बामणिया को प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किया है साथ ही साथ निंबाहेड़ा नगर अध्यक्ष के पद पर लोकेश कुमार खटीक को महिला नगर अध्यक्ष पद पर श्रीमती चीना देवी खटीक को मनोनीत किया बामनिया के लोकेश खटीक चीना खटीक के मनोनयन पर बिहारी लाल सोलंकी रामचंद्र मीणा, महेश धूत, उदयराम पहाड़िया, रमेश चंद्र चंदेरिया, शांतिलाल लाडला ,मांगीलाल मेघवाल, मनोहर सिंह गढ़वाली, श्रीमती लक्ष्मी सोलंकी आदि ने बधाई देकर माल्यार्पण कर स्वागत किया

Related Articles

Back to top button