बामसेफ के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मण रैदास मनोनीत

प्रतापगढ़। बामसेफ के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मण रैदास के मनोनीत होने पर पूरे प्रदेश में बामसेफ कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर रैदास ने बताया कि बामसेफ समाज में व्याप्त गैर बराबरी की व्यवस्था को समाप्त करके समता स्वतंत्रता बंधुता और न्याय पर आधारित समाज और राष्ट्र का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है। बामसेफ अपने मूल निवासी महापुरुषों के व्यवस्था परिवर्तन के आंदोलन को वामन मेश्राम के सुदृढ़ नेतृत्व में आगे लेकर जा रहा है। बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम एवं बामसेफ प्रदेश अध्यक्ष मघाराम हाथला के दिशा निर्देशन में हम कंधे से कन्धा मिलाकर के राजस्थान बामसेफ के प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है उसके लिए में बामसेफ राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम एवं बामसेफ के प्रदेश अध्यक्ष मघाराम हाथला का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। एवं दी गई उपरोक्त जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी व लगन के साथ निभाउंगा।