बारिश की लंबी खेंच से फसलें हुई ख़राब,फसल बीमा योजना के तहत पूर्ण मुआवजे के लिए किसानों ने सौंपा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

प्रतापगढ़। जिले में मानसून की बेरुखी से फसल व किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं वहीं प्रतापगढ़ जिले में अल्प वर्षा और बारिश की लंबी खेंच से खेतों में खड़ी फसलें सूख चुकी है। किसान परेशान हो रहे हैं, इसी के चलते पंचायत समिति धमोतर के प्रतिनिधि व सिरी पीपली के सरपंच गोपाल मीणा के सानिध्य में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। जिसमें फसल बीमा योजना के तहत पूर्ण मुआवजा दिलवाने व टोल फ्री व्यवस्था को बंद कर सीधे गिरदावरी कर किसानों को राहत देने की मांग की गई है।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि गोपाल मीणा ने बताया की क्षेत्र में बारिश नही होने की वजह से लगभग सभी फसले 90% खराब होकर सुख हो चुकी है अतः सरकार जल्द से जल्द गिरदावरी करवा कर गरीब किसानों को राहत प्रदान करें। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य हुकुमचंद , जनपद सदस्य मांगीलाल ,बाबूलाल खेड़ा ,कपिल सिंह बरडिया सहित सैकड़ो किसानों मौजूद रहे।