बालदिया घाट सेक्शन हुआं जानलेवा , जिम्मेदार अधिकारियों को है किसी बड़े हादसे का इंतजार

प्रतापगढ़। जिले के दलोट से दानपुर बांसवाड़ा जाने वाली सड़क पर बालदिया घाट सेक्शन लगता है। बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ के बीच के इस सड़क मार्ग पर दुपहिया, तिपहिया एवं चार पहिया वाहन काफी संख्या में गुजरते है सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं है आए दिन कई प्रकार की दुर्घटनाएं हो रही है प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। घाट सेक्शन के मोड़ पर सड़क टूटकर मात्र 3 फीट रह गई है इस पॉइंट पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जनप्रतिनिधि लोग वोट बटोरने का काम करते हैं आम जनता की समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं।
अधिकारी जनप्रतिनिधियों को आगे करके मौन हो जाते हैं। आम जनता भी कम जागरूक एवं कम पढ़ी-लिखी होने के करण आवाज नहीं उठा पाती है इस बदहाली की वजह से दुर्घटनाओं को सीरियसली नहीं लेता हैं। उसका नाजायज फायदा जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उठाते हैं। इस घाट सेक्शन पर दोनों तरफ सेफ्टी नहीं है। अगर कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो दोनों तरफ कोई भी सेफ्टी दीवार नहीं होने से उक्त वाहन व चालक खाई में ही गिरना है। बचाव का कोई उपाय नहीं है इसके अलावा ना ही कोई संकेतक लगा रखा है इस जगह पर। सड़क पर
जगह-जगह बड़े-बड़े खड़े हो गए मरम्मत भी नहीं की गई है।
पिछले दिनों उठेल निवासी एक बालिका का दुर्घटना में पैर टूट गया जो अभी बिस्तर में है ऐसे कई उदाहरण हैं जिनमें अपनी जान भी गवा चुके हैं। इस रोड पर कुल कितने वाहन एक दिन के अंदर गुजरते हैं उसका अंदाजा भी पीडब्ल्यूडी विभाग के पास नहीं है अगर यह आंकड़ा उनके पास होता तो शायद रोड को सही करवा देता। सरकार के बड़े आला अधिकारी भी इस क्षेत्र में नहीं जाते हैं जिससे ऐसी स्थिति बनी हुई है।